18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 200 से अधिक दावेदार

सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थान सुपर 30 की ओर से शनिवार को शहर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई. इसमें करीब 200 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा निर्धारित समय दोपहर 2.00 से 3.00 बजे तक संचालित हुई. परीक्षा […]

सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थान सुपर 30 की ओर से शनिवार को शहर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई. इसमें करीब 200 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा निर्धारित समय दोपहर 2.00 से 3.00 बजे तक संचालित हुई. परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ के प्रश्न पूछे गये. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र औसतन ठीक था. केमेस्ट्री में कुछ न्यूमेरिकल बेस्ड प्रश्न को छोड़ अधिकतर प्रश्न थ्योरी बेस्ड थे. फिजिक्स व मैथ में एप्लीकेशन बेस्ड प्रश्न पूछे गये थे. उन्होंने बताया कि कुल मिला कर फिजिक्स के सवाल थोड़े टफ थे, बाकी औसत. सभी प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गये थे. केंद्राधीक्षक व विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपूजन प्रसाद और सुपर-30 के प्रतिनिधि राणा की देखरेख में परीक्षा का संचालन हुआ.एक प्रश्न तीन अंक, निगेटिव 1प्रश्नपत्र में तीनों विषयों से कुल 30 प्रश्न पूछे गये थे. इनमें प्रत्येक प्रश्न 30 अंक का था. एक गलत उत्तर पर एक अंक निगेटिव था. इस कारण परीक्षार्थियों को काफी सोच-समझ कर सवालों के उत्तर देने पड़े. इस वर्ष परीक्षा में दूसरी बार शामिल कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार भी प्रश्नपत्र पिछले वर्ष की ही तरह रहा.परीक्षा : एक नजरपरीक्षार्थी : 200 से अधिक- केंद्र : 01- अवधि : 01 घंटाप्रश्नपत्र- कुल प्रश्न : 30- कुल अंक : 90विषयवार प्रश्न- फिजिक्स : 10- केमेस्ट्री : 10- मैथ : 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें