सदर अस्पताल में आशा ने किया उग्र प्रदर्शनसरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांगों पर अड़े पोलियो भवन में कार्य को कराया बाधित, कर्मी गायब आज से पांच दिवसीय शुरू हो रहा पोलियो अभियान फोटो न. 1 गोपालगंज. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये आशा ने शनिवार को सदर अस्पताल में उग्र प्रदर्शन किया. कर्मियों ने अस्पताल के पोलियो भवन के मुख्य गेट में तालाबंदी कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और 21 जून से शुरू होनेवाले पोलियो कार्य का बहिष्कार कर दिया. आशा ने कहा कि पोलियोरोधी अभियान से हम सभी अलग रहेंगे. आशा संघ के आंदोलन का नेतृत्व कर रही जिलाध्यक्ष ने कहा कि पोलियो की खुराक न बच्चों को न पिलायेंगे और ना ही पिलाने देंगे. सरकार के महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान में करीब सवा चार लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. आशा का पोलियो की खुराक पिलाने में अहम भूमिका रहती है. अब उनके हड़ताल पर चले जाने से अभियान को सफल बनाने में ग्रहण लग सकता है. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों में शोभा देवी, देवंति देवी, अनिता देवी, मुन्नी देवी, कुसुम देवी, सुमन देवी, लालकुमारी देवी, इंदू देवी, ललीता देवी, रेणु देवी, शिव प्रिया, सरोज देवी, फुल कुमारी देवी, बसंती देवी, मीरा देवी, मीना देवी, सीमा देवी, आशा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मी शामिल थी. बरौली पीएचसी में भी प्रदर्शन बरौली . आशा ने शनिवार को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी प्रदर्शन किया. हड़ताल पर गये कर्मियों ने आंदोलन को तेज करने के लिए नारेबाजी की. बरौली, मांझा, सिधवलिया विजयीपुर और कुचायकोट समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा ने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की. इस दौरान पूरा दिन स्वास्थ्य कर्मी परेशान दिखे.
पोलियो न पिलायेंगे न पिलाने देंगे
सदर अस्पताल में आशा ने किया उग्र प्रदर्शनसरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांगों पर अड़े पोलियो भवन में कार्य को कराया बाधित, कर्मी गायब आज से पांच दिवसीय शुरू हो रहा पोलियो अभियान फोटो न. 1 गोपालगंज. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये आशा ने शनिवार को सदर अस्पताल में उग्र प्रदर्शन किया. कर्मियों ने अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement