लंदन : अभिनेता क्रिस प्रैट का कहना है कि वो पिछले साल फिल्म ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ की शूटिंग के दौरान अपने पिता के निधन की जानकारी मिलने के बाद बहुत क्रोधित हुए थे. उन्होंने अपनी भावनाओं को समझाने के लिये शराब का सहारा लिया था.
‘फीमेल फर्स्ट’ की खबर के मुताबिक 27 वर्षीय प्रैट को न्यू ओर्लियंस में फिल्म की शूटिंग के दौरान पता चला की मल्टीपल स्क्लेरेसिस के चलते उनके पिता का निधन हो गया है तो उन्हांने अपनी भावनाओं का संभालने के लिए शराब का सहारा लिया.
जी क्यू को दिए इंटरव्यू में प्रैट ने कहा,’ मुझे पता था कि मैं फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहा हूं तो मेरे व्यवहार पर सब की निगाहें रहेगी. तो मैंने अपने तरीके से खुद को संभालना शुरु कर दिया पर दुनिया के सामने नहीं. मैं बहुत गुस्से में था और शराब के नशे में धुत्त रहता था. एक बार मेरे होटल के बाहर एक ड्रग तस्कर के साथ लगभग झगडे की स्थिति भी पैदा हो गई थी.’
‘गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी’ के अभिनेता के परिवार में दो साल का बेटा जैक और पत्नी एन्ना फैरिस हैं.