नयी दिल्ली : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शुक्रवार को होने वाली बैठक रद्द हो गयी और इसके साथ ही इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गयी कि क्या इस बैठक के रद्द होने के पीछे भाजपा का हाथ है. केजरीवाल ने भारत में आपातकाल लगाए जाने की आडवानी की आशंका को अन्य विपक्षी नेताओं की तरह साझा किया था. केजरीवाल ने आडवाणी से मिलने के लिए समय मांगा था.
केजरीवाल के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्हें आडवाणी के कार्यालय से सूचित किया गया कि उनकी कुछ व्यस्तताएं हैं और वह पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के कारण मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकते. आडवाणी के कार्यालय ने कहा कि बैठक को अगले हफ्ते में किसी समय के लिए पुनर्निधारित किया जाएगा क्योंकि वह शनिवार और रविवार को शहर में नहीं हैं. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री दिल्ली को पूर्ण राज्य की मांग सहित अन्य मुद्दों पर आडवाणी के साथ चर्चा करना चाहते थे.