Advertisement
चिन्मय के तीन छात्र एम्स में चयनित
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन शाश्वत मयंक को झारखंड में 26 वां स्थान बोकारो : एम्स के प्रवेश परीक्षा में चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने बाजी मारी. इसके अलावा अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. सफल विद्यार्थियों में […]
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
शाश्वत मयंक को झारखंड में 26 वां स्थान
बोकारो : एम्स के प्रवेश परीक्षा में चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने बाजी मारी. इसके अलावा अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की.
सफल विद्यार्थियों में वरुण कुमार (एम्स-596 (जेनरल एआइआर), शुभम डोकानिया – (एम्स-736 (कैट-146), राज शर्मा – (एम्स-1574), शाश्वत मयंक – झारखंड सामान्य-26, पूजा डे – झारखंड सामान्य श्रेणी – 35 कैटेगरी (ओबीसी-11), अंकित कुमार – झारखंड सामान्य श्रेणी – 193 कैटेगरी (ओबीसी-58), अभिषेक प्रशांत – झारखंड सामान्य श्रेणी – 247 कैटेगरी (ओबीसी-73), पीयूषा श्रीवास्तव – झारखंड सामान्य श्रेणी – 294, सुनिधि – झारखंड सामान्य श्रेणी – 314, सीमा – बिहार सामान्य श्रेणी – 358 कैटेगरी (ओबीसी-144), इशा चौधरी – झारखंड सामान्य श्रेणी – 408, प्रेरणा – झारखंड सामान्य श्रेणी – 450 कैटेगरी (ओबीसी-125), आति – झारखंड सामान्य श्रेणी – 463, इंद्राणी डे – झारखंड सामान्य श्रेणी – 639 कैटेगरी (ओबीसी-94) शामिल है. सफल विद्यार्थियों को चिन्मय मिशन की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement