Advertisement
लालू प्रसाद ने कहा, चरबी फुलानेवालों के लिए योग
आडवाणी सही, अलकतरे से लिखा जायेगा भाजपा सपोर्टरों का इतिहास : लालू पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव में युवा व महिलाओं को अधिक टिकट दिया जायेगा. चारों दलों के साथ बैठ कर इस तरह का बंटवारा किया जायेगा, जिसमें युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व मिले. राजद हिस्से के टिकट का […]
आडवाणी सही, अलकतरे से लिखा जायेगा भाजपा सपोर्टरों का इतिहास : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव में युवा व महिलाओं को अधिक टिकट दिया जायेगा. चारों दलों के साथ बैठ कर इस तरह का बंटवारा किया जायेगा, जिसमें युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व मिले. राजद हिस्से के टिकट का बंटवारा वह खुद करेंगे, जदयू वाले अपने हिस्से के टिकट को बांटेंगे.
उन्होंने कहा कि किसको क्या टिकट मिलेगा, इसके लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. यह लड़ाई इतिहास बनाने की है. ऐसे में जिसको जो टिकट मिले, पर गंठबंधन में 243 सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाना है.
वर्तमान में इमरजेंसी जैसी स्थिति है. पूरा देश दशहत में है. भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी यही कह रहे हैं. ऐसी स्थिति में जो लोग भाजपा को सपोर्ट करेंगे, उनका इतिहास अलकतरा से लिखा जायेगा. बिहार की चुनावी लड़ाई मुख्यमंत्री व सरकार बनाने की नहीं है.
यह सांप्रदायिकता व बिहार की समाजवादी जनता के बीच की लड़ाई है. उनका कलेजा उस दिन ऊंचा हो जायेगा, जब बिहार से भाजपा की घर वापसी हो जायेगी. देश में इसको घूम-घूम कर बतायेंगे. मगध प्रमंडल के राजद के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद लालू प्रसाद ने बताया कि राक्षसी सेना का छोटा सिपाही बिहार आया है. बिहार में भिन्न-भिन्न वेश बदल कर साधु, संत, महंत व लकड़ सूंघवा घूम रहा है. बिहार से भाजपा के फन को काट देंगे. लोकसभा चुनाव में हुई हार की ओर संकेत करते हुए कहा कि हाथ से मछली निकल गयी है. अब हाथ में राख लगा कर मछली को पकड़ना है.
राजनीतिक बयान में पूतना शब्द के प्रयोग को लेकर कहा कि भाजपा नेताओं का नर्वस सिस्टम खराब हो गया है. मांझी द्वारा विभीषण द्वारा लंकादहन के दिये गये बयान पर कहा कि उनको गलत जानकारी दी गयी है. लंका दहन हनुमान जी ने किया था.
चरबी फुलानेवालों के लिए योग है
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने योग दिवस समारोह पर चुटकी लेते हुए कहा कि भूखे भजन न होई गोपाला, यह लो अपनी कंठी माला. योग उसके लिए है जो गरीबों का अन्न खाकर चरबी फुलाया हुआ है. अमित शाह की चरबी फुली हुई है. भाजपा के कई नेताओं की चरबी अधिक बढ़ गयी है.
जो सुख प्राप्ति का जीवन जी रहा है, वह योग करेगा. विश्व बैंक की रिपोर्ट है कि देश में 14 करोड़ लोग भूखे सोते हैं. रिक्शा चलानेवाले को योग की क्या जरूरत. यादव भाइयों को योग की क्या जरूरत. दिन भर कुट्टी काटते हैं. किसान को योग के लिए कहां फुरसत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement