तीन लाख की फिरौती मांगी, व्यवसायियों में रोष, कोई गिरफ्तारी नहीं
मालदा : मालदा में आम व्यवसायी का दिन-दहाड़े अपहरण हो गया. पुलिस के अनुसार कुछ लोग आग्नेयास्त्र दिखाकर इस आम व्यवसायी को अपने साथ ले गये. अपहर्ताओं ने व्यवसायी के परिवारवालों से फिरौती के रूप में तीन लाख रुपये की मांग की है. गुरुवार की रात करीब आठ बजे शहर से मात्र पांच किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत नरहट्टा ग्राम पंचायत के जोतबसंत गांव में यह घटना घटी.
गांव के मोड़ से ही बदमाशों ने व्यवसायी का अपहरण कर लिया और एम्बेसडर कार में बैठा कर ले गये. फिरौती की राशि नहीं देने पर बदमाशों द्वारा हत्या की भी धमकी दी गयी है. परिवारवालों ने इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अपहृत व्यवसायी की पत्नी मल्लिका मंडल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अपहरण की घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
जान से मारने की दी धमकी
इधर, अपहृत व्यवसायी की पत्नी मल्लिका मंडल ने कहा है कि रात साढ़े नौ बजे के बीच अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया और उसमें पति के अपहरण की जानकारी दी गयी. अपहरणकर्ताओं ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की है और रुपये नहीं देने की स्थिति में उनके पति को जान से मार देने की धमकी दी है.
उन्होंने अपहर्ताओं को यह भी बताया कि वह इतने रुपये का इंतजाम नहीं कर सकेंगी, लेकिन बदमाशों ने एक नहीं सुनी. आखिरकार उन्होंने गांववालों को साथ लेकर इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. उन्होंने पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करा दी है.
मल्लिका मंडल ने अपने पति के अपहरण के लिए रहीम शेख, सैदुल शेख, फितु शेख, सनाउल शेख व अल्केश शेख पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
इधर, पुलिस को पता चला है कि सभी अपहर्ता सैदपुर गांव के रहनेवाले हैं. जोतबसंत गांव से सैदपुर गांव की दूरी मात्र चार किलोमीटर है. अपहृत व्यवसायी की पत्नी ने जिन पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, उनके घर पुलिस गयी थी. सभी फरार हैं. पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
क्या कहते हैं एसपी : मालदा जिले के एसपी प्रसून बनर्जी का कहना है कि व्यवसायी अपहरण कांड में जिन पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही जिस मोबाइल नंबर से फिरौती की मांग की गई थी, उस मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
क्या है घटना
पुलिस ने बताया कि जोतबसंत गांव के रहनेवाले खोकन मंडल (44) रात को अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे. वह किसी काम के लिए मालदा गये हुए थे. जोतबसंत गांव के स्टैंड के निकट मालदा रतुआ राज्य सड़क पर बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा दी. बाइक वहीं पर छोड़कर बदमाश व्यवसायी को एम्बेसडर गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गये. उस इलाके के कई लोगों ने अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग्नेयास्त्र दिखाकर आम व्यवसायी का अपहरण किया गया है.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
मालदा आम व्यवसायी समिति के अध्यक्ष सुबोध मिश्र का कहना है कि एक आम व्यवसायी के दिन-दहाड़े अपहरण की घटना से व्यवसायियों में भारी आतंक है. सभी व्यवसायी डरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यवसायी को छोड़वाने की मांग की. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्होंने संगठन की ओर से आंदोलन की भी धमकी दी है.