14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूट मिल श्रमिकों ने किया थाने का घेराव

बंद विक्टोरिया व श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल खोलने की मांगहुगली. तेलिनीपाड़ा की विक्टोरिया जूट मिल और भद्रेश्वर की श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल को अविलंब खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में आज शाम भद्रेश्वर थाने का घेराव किया गया और थानेदार को ज्ञापन सौंपा गया. श्रमिकों […]

बंद विक्टोरिया व श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल खोलने की मांगहुगली. तेलिनीपाड़ा की विक्टोरिया जूट मिल और भद्रेश्वर की श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल को अविलंब खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में आज शाम भद्रेश्वर थाने का घेराव किया गया और थानेदार को ज्ञापन सौंपा गया. श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर प्रबंधन के अधिकारियों से बात कर मिल को खुलवाने की पहल नहीं की गयी, तो स्टाफ गेट का घेराव किया जायेगा. भद्रेश्वर को -ऑपरेटिव मैदान से दोनों मिलों के लगभग 1000 मजदूरों ने जुलूस निकाल कर भद्रेश्वर थाना पहुंचे और विक्षोभ प्रदर्शन किया. बाद में ज्ञापन भी सौंपा गया.——नदी के ज्वार में बह गया युवक हुगली. बारानगर का एक युवक आज श्रीरामपुर चतरा गौर चंद्र घाट में स्नान करने के दौरान तेज ज्वार में बह गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उसका नाम अभिरूप बनर्जी (20) है. वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां पूजा मे भाग लेने आया था. अपने चार रिश्तेदारों के साथ नदी में स्नान करने गया और तेज ज्वार में बह गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें