धरना में शाहकुंड, सुलतानगंज, सन्हौला, पीरपैंती के सलाहकार हुए शामिल प्रतिनिधि, नाथनगर/ सबौर बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के बैनर तले शुक्रवार को सबौर व नाथनगर प्रखंड परिसर में किसान सलाहकारों ने एक दिवसीय धरना दिया. अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन नारे बाजी की और मांग पूरी होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहने की बात दोहरायी. सबौर में धरने की अध्यक्षता प्रमोद सिंह और नाथनगर में निरंजन कुमार यादव कर रहे थे. किसान सलाहकारों का कहना था कि हमलोग 22 मई 2015 से हड़ताल पर हैं. इस कारण सरकार की सभी योजनाएं फेल हो चुकी है. किसान सलाहकारों के कड़ी मेहनत के बदौलत ही सरकार को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया है. हमारी मांग है कि किसान सलाहकार को वीइडब्ल्यू व वीएलडब्ल्यू के पद पर समायोजित कर स्थायी किया जाये. सबौर में धरने पर जिलाध्यक्ष अमरनाथ आरोही, राममूर्ति कुमार सिंह, अमरेंद्र सक्सेना, विनिता सिन्हा, ओम प्रकाश राजन, पंकज कुमार, संजीव कुमार सुमन, पंकज निराला, संजय कुमार पाल, अनिल सिंह, दिलीप कुमार, टुनटुन पासवान, संतोष कुमार और नाथनगर में अवधेश, ज्योति कुमारी, कृष्णा कुमारी, सरोज भारती सहित दर्जनों किसान सलाहकार उपस्थित थे.
किसान सलाहकारों ने दिया एक दिवसीय धरना
धरना में शाहकुंड, सुलतानगंज, सन्हौला, पीरपैंती के सलाहकार हुए शामिल प्रतिनिधि, नाथनगर/ सबौर बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के बैनर तले शुक्रवार को सबौर व नाथनगर प्रखंड परिसर में किसान सलाहकारों ने एक दिवसीय धरना दिया. अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन नारे बाजी की और मांग पूरी होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement