Advertisement
लोकतंत्र व संविधान की हत्या में तुली रघुवर सरकार: सिंकू
पुलिस ने हटाया कांग्रेस का तंबू चाईबासा : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार निरंकुश सरकार है. यह सरकार लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने पर तुल गयी है. गुरुवार को आउटसोर्सिग बहाली न कर नियमित बहाली करने की मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना […]
पुलिस ने हटाया कांग्रेस का तंबू
चाईबासा : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार निरंकुश सरकार है. यह सरकार लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने पर तुल गयी है. गुरुवार को आउटसोर्सिग बहाली न कर नियमित बहाली करने की मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शांतिपूर्ण धरना समाहरणालय के सामने होना था.
लेकिन चाईबासा दौरे पर आये सीएम के इशारे पर कांग्रेस के तंबू को पुलिस ने उखाड़ फेंका. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के मार्फत सीएम को एक मांग पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम का संचालन घनश्याम गागराई ने की. मौके पर नगर अध्यक्ष त्रिशानु राय, ओशक दास, सिकूल सुम्बरूई, सुरेश सावैयां, मोती लाल बोदरा, बीएन पूर्ति, शैलेश गोप, शकीला बानो, आलोक बिरूली, श्याम लाल बोदरा, शीतल कुमार पूर्ति, नीरज कुमार झा व कांग्रेसी उपस्थित थे.
जैंतगढ़/चाईबासा : मुसलिम समुदाय का सबसे पवित्र पर्व रमजान की शुरुआत हो गयी है. इस रमजान माह में लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. बुराइयों से बचने और खूब नेकी बटोरने का रमजान का महीना है.
सुरह अलकबरह में अल्लाह ताला फरमाता है कि ऐ इमान वालों तुम पर रोजा फर्ज किया गया है, जिस तरह तुमसे पहले लोगों पर फर्ज किये गये थे. ताकि तुम तकवा वाला बन जाओ. यानी रोजा रखने का असल मकसद तकवा प्राप्त करना है.
संयमित होकर नेक नीयत से अल्लाह का खौफ दिल में रखकर भलाई का काम करने को तकवा कहते हैं. माह-ए-रमजान कुरान नाजिल होने का महीना है. जन्नत में दाखिल होने तथा जहन्नुम से छुटकारा पाने का महीना है. इस माह में जन्नत के आठों दरवाजे खुल जाते हैं. जहन्नुम के सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं. इस माह की रहमतो से महरुम रहने वाला बदनसीब है. रोजा पाकर अपने गुनाहों की माफी करवाना इस रोजा सबसे बड़ी खासियत है. इस माह का समुद्र की मछलियों को भी इंतजार रहता है. वह भी रोजेदारों के लिए दुआ करती हैं.
माहे रमजान में बिजली व पानी को रखें दुरुस्त
चाईबासा. झाविमो के जिला सचिव गोपी हिंदुस्तानी ने माहे रमजान होने के मद्देनजर बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बिजली विभाग व पीएचइडी विभाग से निवेदन किया है. इसके साथ ही उन्होंने नगर पर्षद से सफाई व्यवस्था को ठीक करने को
कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement