10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू’

औरंगाबाद/देवकुंड: पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी मात्र से ही नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. बस, अब कार्यकर्ताओं को संकल्पित भाव से पार्टी के लिए काम करने की जरूरत है. उक्त बातें गुरुवार को गोह बाजार के गांधी मैदान में केंद्रीय राज्यमंत्री […]

औरंगाबाद/देवकुंड: पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी मात्र से ही नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. बस, अब कार्यकर्ताओं को संकल्पित भाव से पार्टी के लिए काम करने की जरूरत है. उक्त बातें गुरुवार को गोह बाजार के गांधी मैदान में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं. वह विधानसभा क्षेत्रवार भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सभी को एक बड़ी लड़ाई लड़नी है, और यह लड़ाई पार्टी तभी लड़ पायेगी, जब निचले स्तर तक के कार्यकर्ता एकजुट होंगे. इसलिए, पूरे दम-खम के साथ चुनाव के लिए जुट जाएं. केंद्र सरकार ने अब तक जो भी वादे किये, उन्हें निभाया है. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कलावती के घर जाकर भी उसकी गरीबी नहीं मिटा सके. अब किसानों को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं. लेकिन, सच्चई यह है कि किसानों के हितों में सबसे बेहतर सोच केंद्र सरकार रखती है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार को भी आड़े हाथों लिया. कहा-राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने की बात करती थी, तीन हजार भत्ता देने का वादा किया था. इन सबका क्या हुआ? उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को धान पर तीन सौ रुपये बोनस दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने भ्रष्ट पदाधिकारियों के माध्यम से उसे लूट लिया.
केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत: हसपुरा . भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में गोह में जाने के क्रम में गुरुवार को हसपुरा दुर्गा मंदिर के पास कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भव्य स्वागत किया. अवधेश कुमार, शंभु कुमार गुप्ता, विजय अकेला, संजीत शर्मा, सुबोध शर्मा व मदन यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह का माला पहना कर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है.बिहार में स्वच्छ सरकार का निर्माण करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य है. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से गंठबंधन कर जनता को धोखा दिया है. कुरसी की लालच में नीतीश कुमार ने गंठबंधन किया है. लेकिन, जनता उनके गंठबंधन की हवा निकाल देगी.
कासमा में मां-बेटे का अपहरण प्राथमिकी दर्ज
रफीगंज (औरंगाबाद). कासमा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से मां-बेटे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के पति सुरेंद्र दास ने कासमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखिम गांव के विशुनपत दास नामक एक व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है.
महिला के पति ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि उनकी पत्नी ललिता देवी छह वर्षीय बेटे विवेक कुमार के साथ मंगलवार को रिश्तेदार के घर मनिका जाने के नाम पर घर से निकली थी. चार दिन बीत गये, लेकिन अब तक दोनों गांव नहीं पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद को लेकर विशुनपत दास ने उनकी पत्नी व बेटे का अपहरण किया है. कासमा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें