लखीसराय: गुरुवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 75 लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. रामगढ़ चौक प्रखंड के नंदनामा पंचायत के वार्ड सदस्य त्रिलोकी यादव के नेतृत्व में पंचायत के शाहनगर गांव के निवासियों ने पैक्स के माध्यम से ही राशन-केरोसिन कूपन वितरण करने की मांग डीएम से की. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो शाहनगर के निवासी हैं.
उनलोगों को कहा गया कि उनलोगों का नाम गौरी शंकर नामक डीलर के यहां जोड़ा जा रहा है तथा अब वहीं से उनलोगों को राशन-केरोसिन लेना पड़ेगा. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा कि गौरी शंकर का दुकान उन लोगों के यहां से लगभग ढ़ाई किलोमीटर की दूरी पर है. इसलिए उनलोगों को पैक्स के माध्यम से ही राशन-केरोसिन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये.
सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर निवासी अशोक कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा कि उनके भाई वीरेंद्र सिंह द्वारा विगत 15 फरवरी एवं 20 फरवरी 2015 को कुल 380 क्विंटल धान बिक्री के लिए रामपुर पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार को दिया गया था. लेकिन सरकारी ब्रिकी मूल्य की अदायगी आज तक नहीं की गई है. पूछे जाने पर अनेक तरह की बहानेबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा कभी अधिकांश धान का मूल्य कमीशन के रूप में रखे जाने की बात कही जाती है तो कभी एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने की बात कही जाती है.
उन्होंने डीएम से इसकी जांच करा कर उन्हें धान का उचित मूल्य दिलाने की मांग की. टाउन थाना क्षेत्र के पतनेर गांव निवासी रंजीत कुमार के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया कि उनके गांव में सिंधेश्वर बिंद की पत्नी बैहरी द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने वे बेचने का काम किया जाता है. इससे गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी 7 मई को जनता दरबार में इस संबंध में आवेदन दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों डीएम से इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर डीडीसी रमेश कुमार, सीएस डा. शशि भूषण शर्मा, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, मुकेश कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू कुमारी, डीइओ त्रिलोकी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.