इस पर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन में वर्णित आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सुनीता कुमारी, उषा कुमारी, आशा देवी, शोभा देवी, संगीता देवी व आभा कुमारी ने आवेदन देते हुए बतायी कि वर्ष 2012 में कन्या विवाह योजना के तहत सहायता राशि के लिए आवेदन देने के पश्चात भी आज तक सहायता राशि नहीं मिल पायी है.
डीएम ने बीडीओ गिद्धौर को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सोनो प्रखंड के टहकार निवासी चीना देवी ने कर्मचारी द्वारा जमीन का रसीद नहीं काटने की शिकायत किया. जनता दरबार से सात आवेदन पुलिस अधीक्षक को,दस एसडीओ को,तीन डीसीएलआर को, छह डीइओ को, छब्बीस बीडीओ को, बीस अंचलाधिकारी को व अन्य आवेदन अलग-अलग विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया. मौके पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी मृत्युंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुभाष कुमार, श्रीमेधावी, निशिथ वर्मा, राम निरंजन चौधरी आदि मौजूद थे.