7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश को टक्कर देंगे दिनेश!

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर स्थानीय निकाय से एमएलसी चुनाव में अब दिनेश सिंह को दिनेश सिंह टक्कर देंगे. अभी दिनेश सिंह सीट से एमएलसी हैं और जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि वो अपना नाम दिनेश प्रसाद सिंह लिखते हैं, लेकिन प्रचलन में उन्हें दिनेश सिंह के नाम से ही बुलाया जाता है. इधर, […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर स्थानीय निकाय से एमएलसी चुनाव में अब दिनेश सिंह को दिनेश सिंह टक्कर देंगे. अभी दिनेश सिंह सीट से एमएलसी हैं और जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि वो अपना नाम दिनेश प्रसाद सिंह लिखते हैं, लेकिन प्रचलन में उन्हें दिनेश सिंह के नाम से ही बुलाया जाता है.

इधर, दिनेश सिंह को टक्कर देने के लिए दो और दिनेश सिंह नाम के व्यक्तियों परचा खरीदा था, लेकिन एक ने नामांकन नहीं लिया, जबकि दूसरे दिनेश सिंह अंतिम दिन नामांकन के लिए पहुंचे, तो उन्हें रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन वो नहीं माने. हालांकि जब इस संबंध में उनसे बात की गयी, तो उन्हें किसी तरह के हस्तक्षेप से इनकार दिया, लेकिन जिस तरह से दिनेश सिंह को रोका जा रहा था, वो तस्वीरों में कैद हो गया.

गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन लगभग एक बजे दिनेश सिंह नाम के व्यक्ति ने परचा खरीदा. इसके डेढ़ घंटे के बाद वो नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच गया. ये दिनेश सिंह मुशहरी में रोहुआ के रहनेवाले हैं. जैसे ही एक बात की भनक समाहरणालय में मौजूद कुछ लोगों को लगी, तो वो दिनेश सिंह नाम के इस व्यक्ति को परचा दाखिल करने से रोकने को पहुंच गये.
समाहरणालय के गेट के पास ही इन लोगों ने पहले दिनेश सिंह को रोक लिया. कुछ देर तक बात हुई. इस दौरान ये कहते हुये सुना गया कि परचा दाखिल करने कहां जा रहे हैं. परचा दाखिल नहीं कीजिये. छोड़िये ना.

इस दौरान दिनेश सिंह के साथ आये अन्य लोग उन्हें अपने साथ परचा दाखिल करने को ले जाने लगे, लेकिन उन्हें फिर से रोक लिया गया. इसके बाद कुछ देर तक बात होती रही, लेकिन दिनेश सिंह नहीं माने और परचा दाखिल करने के लिए डीएम के कक्ष में पहुंच गये. नामांकन करने के बाद रोहुआ के दिनेश सिंह डीएम ऑफिस से बाहर निकले, तो इन्हें फिर से घेरने की कोशिश की गयी, लेकिन वो हाथ हिलाते हुये आगे निकल गये. अगर रोहुआ के दिनेश सिंह नामजदगी वापस नहीं लेते हैं, तो मुकाबला जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह व निर्दलीय दिनेश सिंह व चार अन्य प्रत्याशियों के बीच रह जायेगा. निर्दलीय रामनरेश राय ने भी परचा भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें