17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ में किराये के मकान में रह कर गिट्टी का कारोबार करने वाले व्यवसायी प्रमोद कुमार से गुरुवार की सुबह मोबाइल फोन पर कॉल कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इस बाबत प्रमोद ने अहियापुर थाना में […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ में किराये के मकान में रह कर गिट्टी का कारोबार करने वाले व्यवसायी प्रमोद कुमार से गुरुवार की सुबह मोबाइल फोन पर कॉल कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इस बाबत प्रमोद ने अहियापुर थाना में शिकायत की है. पुलिस फोन नंबर का कॉल डिटेल निकाल कर बदमाश की पहचान करने में जुटी है.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह 7.34 बजे प्रमोद कुमार के मोबाइल पर अपरिचित नंबर से कॉल आया. कॉल रिसिव होते ही फोन करने वाला गाली-गलौज करने लगा. पहचान पूछने पर अपना परिचय नहीं बताया. वहीं, पांच लाख रुपये बैरिया से बखरी चौक तक काम करने के बदले रंगदारी देने की बात कही. कहा, इस एरिया में काम करना है तो पैसा देना होगा. अगर पैसा नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इस घटना से प्रमोद का पूरा परिवार दहशत में है.
प्रमोद कुमार बड़ा जगन्नाथ में रह कर गिट्टी का कारोबार करते हैं. वह अपने व अपने मित्र के साथ मिलकर बैरिया से लेकर बखरी तक गिट्टी दुकानदारों को गिट्टी सप्लाई करते हैं. प्रमोद करीब दस माह से मुजफ्फरपुर में रह कर यह कारोबार रहे हैं. वह नारायणपुर अंनत व अन्य जगहों से गिट्टी का रैक खरीद कर डिमांड के अनुरूप बैरिया से लेकर बखरी के करीब 30-40 दुकानदारों को गिट्टी का सप्लाई करते हैं.
एक सप्ताह पहले भी मांगी गयी थी रंगदारी
प्रमोद पहले बेगूसराय में ट्रक चलवाने का काम करते थे. लेकिन, बच्चे के पढ़ाई की वजह से मुजफ्फरपुर शिफ्ट कर गये. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना के विभूतिपुर गांव के रहने वाले हैं. एक सप्ताह पूर्व भी प्रमोद से रंगदारी की मांग की गयी थी, लेकिन उन्होंने भय से पुलिस को शिकायत नहीं की थी. बताया जाता है कि गुरुवार को गिट्टी व्यवसायी से अपराधी ने दिन में तीन बार फोन कर रंगदारी मांगी. तीनों बार अपना परिचय नहीं दिया. जब भी फोन किया, प्रमोद को अंजाम भुगतने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें