नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 45 वें बसंत में कदम रखा है या यों कहें कि आज उनका जन्मदिन है और वे 45 साल के हो गये हैं.इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना करता हूं.
उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने अन्य लोगों को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने उन्हें बधाई दी है.
Wishing the Congress Vice President, Shri Rahul Gandhi a Happy Birthday. I pray for his good health & long life. @OfficeOfRG
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2015
कांग्रेसकार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन मनाने के लिए जबर्दस्त तैयारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता 45 किलोग्राम का बर्थडे केक काटकर राहुल गांधी का जन्म दिन मनायेंगे.
Thank you for your best wishes @narendramodi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2015
फूलों से सजे रथ में एक जुलूस निकाला जाएगा जो मालचा मार्ग से शुरू होकर उनके आवास तक पहुंचेगा. यह रथ पार्टी ध्वजों, बैनरों और राहुल के कट आउट से सजा दिखेगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चूंकि कई वर्षों बाद राहुल गांधी अपने जन्मदिन पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होंगे इसलिए इसबार इस दिन को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले जन्मदिन पर राहुल दिल्ली में नहीं थे और वह विदेश यात्रा कर रहे थे.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी दो महीने की लंबी छुट्टी पर चले गये थे जिसके बाद वापस आते ही वह राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. वे लोकसभा में उत्तर प्रदेश में स्थित अमेठी चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.