11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम एक्सचेंजर की मंझौल के पीड़ित ने भी की पहचान

रोसड़ा : शहर के ब्लॉक रोड स्थित एटीएम के निकट से एक दिन पूर्व एटीएम एक्सचेंजर युवक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. उसके पास से बरामद एटीएम कार्ड को भी खंगाल लिया है़ एक कार्ड जो मंझौल निवासी मनोज कुमार राय का बताया गया़ उन्हें थानाध्यक्ष ने बुलाकर […]

रोसड़ा : शहर के ब्लॉक रोड स्थित एटीएम के निकट से एक दिन पूर्व एटीएम एक्सचेंजर युवक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. उसके पास से बरामद एटीएम कार्ड को भी खंगाल लिया है़
एक कार्ड जो मंझौल निवासी मनोज कुमार राय का बताया गया़ उन्हें थानाध्यक्ष ने बुलाकर पहचान करवाया तो उस युवक को देखते ही उन्होंने कहा कि इसी युवक ने उनके एटीएम को बदलकर उनके खाते से कुल एक लाख दस हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली है़
साथ ही बताया कि विगत 26 मार्च 2015 को उन्होंने मंझौल में एटीएम से रुपये निकासी करने गये थे जहां धराया युवक ने उनसे रुपये निकासी कर देने की बात कह कर कार्ड बदल लिया था़
फिर उनके खाते से 26 मार्च को मंझौल स्थित एटीएम से 40 हजार, 27 मार्च को समस्तीपुर रेलवे एटीएम से 40 हजार व फिर 28 मार्च को मंझौल एटीएम से 30 हजार 5 सौ रुपये की निकासी हो चुका थी़ इसका पता तब चला जब श्री राय ने अपना अकाउंट स्टेट बैंक की शाखा में जा कर अपटूडेट कराया़ इनके अलावा मंझौल के ही एक शंभु शर्मा की पत्नी रंजन देवी का एटीएम कार्ड भी युवक के पास से मिला है जो महिला अब तक थाने पर नहीं आ सकी है.
इस कारण उसका पता नहीं चल पाया है. वहीं शिवाजीनगर के भी एक व्यक्ति का एटीएम युवक के पास से मिला है जिसे पुलिस ने सूचना भेजी है़ मंझौल के मनोज कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में मंझौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़
इधर युवक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि फर्जी निकासी किये गये रुपये को वह अपने चचेरे भाई साजन के खाता में डाल दिया है़ परंतु थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने युवक से अन्य घटनाओं के बारे मे भी गहन पूछताछ कर रहे हैं. डीएसपी गिरिन्द्र मोहन कुमार ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाली महिला नूरजहां खातून के हिम्मत की काफी तारीफ की है. साथ ही कहा कि इस महिला को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी़
बता दें कि विगत दो माह पूर्व 10 अप्रैल को थाना क्षेत्र के सोनुपुर निवासी महिला नूरजंहा का पैसा निकालने के क्रम में आरोपित युवक नावकाठी थाना क्षेत्र के पिंटू यादव ने स्थानीय थाना रोड स्थित एटीएम से उनका कार्ड लेकर फरार हो गया था और उनके खाता से 7 हजार रुपये की निकासी कर ली थी़
उस दिन से अपने घर मे प्रताड़ित होने के कारण प्रत्येक दिन वह एटीएम के निकट आ कर उस युवक की खोजबीन कर वापस चली जाती थी़ बुधवार को अचानक उस युवक को एटीएम के निकट देख कर पहले सूचना देकर अपने परिजनों को बुलाया.फिर युवक को घेर कर पुलिस को सूचना दी़ तत्पश्चात पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें