13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस परीक्षा : उत्तर दिया अंगरेजी में और बदल गया हिंदी में

पटना: शिक्षकों की लापरवाही ने बिहार बोर्ड की इंटर साइंस परीक्षा में बैठे तीन स्टूडेंट्स का भविष्य दावं पर लगा दिया है. इन स्टूडेंट्स ने परीक्षा तो दी, मगर मूल्यांकन केंद्रों तक पहुंचने से पहले ही इनकी कॉपियां बदल दी गयीं. जांच में पता चला कि स्टूडेंट्स की कॉपियों को परीक्षा केंद्र पर ही बदल […]

पटना: शिक्षकों की लापरवाही ने बिहार बोर्ड की इंटर साइंस परीक्षा में बैठे तीन स्टूडेंट्स का भविष्य दावं पर लगा दिया है. इन स्टूडेंट्स ने परीक्षा तो दी, मगर मूल्यांकन केंद्रों तक पहुंचने से पहले ही इनकी कॉपियां बदल दी गयीं. जांच में पता चला कि स्टूडेंट्स की कॉपियों को परीक्षा केंद्र पर ही बदल दिया गया था. इसके चलते उनके पूरे रिजल्ट पर ही रोक लगी हुई है. इसका खुलासा तब हुआ, जब अध्यक्ष के बुलावे पर तीन में दो स्टूडेंट्स गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पहुंचे. मामला तब रोचक हो गया, जब एक स्टूडेंट ने बताया कि उसने परीक्षा अंगरेजी में दी थी, लेकिन जो कॉपी बोर्ड के पास मौजूद है, उसमें उत्तर हिंदी में लिखा है.
आरा के एक ही स्कूल के दो स्टूडेंट्स
पीड़ित स्टूडेंट्स में दो भोजपर जिले के एचएमके प्लस टू स्कूल के हैं. इनमें एक स्टूडेंट अंकुर अंकिता (रॉल कोड 13023, रॉल नंबर 10001) और दूसरा अनंत कौस्तुभ (रॉल कोड 13023, रोल नंबर 10028) हैं. अंकुर का परीक्षा केंद्र टाउन हाइस्कूल, आरा में था, जबकि अनंत का परीक्षा केंद्र संजय गांधी कॉलेज, आरा में था.
एवरेज मार्किग पर मिलेगा रिजल्ट
दोनों ही छात्रों की बात सुनने के बाद बोर्ड ने दोनों ही स्टूडेंट्स से लिखित आश्वासन लिया. दोनों ही छात्रों ने अपनी सहमति से बोर्ड से एवरेज मार्किग कर रिजल्ट जल्द देने का आग्रह किया है. समिति के अनुसार, दोनों ही स्टूडेंट्स के दूसरे विषयों की तुलना में इन विषयों में एवरेज मार्किग की जायेगी. इसके बाद 20 जून को इन दोनों ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट दिया जायेगा. तीसरे स्टूडेंट के नहीं आने के कारण उनके रिजल्ट पर बोर्ड कोई निर्णय नहीं ले रहा है.
फिजिक्स की कॉपी को कर दिया गया चेंज
अनंत ने बताया कि मुङो बोर्ड ने फिजिक्स की कॉपी दिखायी, लेकिन वह कॉपी मेरी नहीं थी. विद्या विहार स्कूल, पूर्णिया से 96.6 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले अनंत ने बताया कि अभी जेइइ मेन के लिए मैंने 12वीं का मार्क्‍स सीबीएसइ को भेजना था, लेकिन मार्क्‍सशीट नहीं मिलने के कारण नहीं भेज पाया. अनंत के पिता विधु मंगल सिंह ने बताया कि कई इंजीनियरिंग कॉलेजों की काउंसेलिंग होनी थी, लेकिन वह छूट गयी. वहीं अंकिता ने पटना निफ्ट में 129वां रैंक प्राप्त किया है. 29 जून को अंकिता की काउंसेलिंग है, लेकिन 12वीं का रिजल्ट नहीं मिलने से उनके हाथ से भी यह सफलता निकल जायेगी.
कॉपियों की जांच के दौरान ही यह मामला आया था. कॉपियों पर रॉल नंबर से लेकर कई ऐसी चीजें थीं, जिनसे कॉपियों से छेड़छाड़ का शक हुआ. आज स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. तीन में दो ही आये. कॉपी देख कर उन्होने कहा कि यह उनकी कॉपी नहीं है,
लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें