12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच करने पहुंचे आयुक्त, छायाकार पिटाई के मामले में सरकार गंभीर

रांची : भवन निर्माण विभाग रांची डिवीजन-वन में बुधवार को हुई मारपीट की जांच करने गुरुवार को दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त केके खंडेलवाल वहां पहुंचे. उन्होंने इंजीनियरों व कर्मचारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. आयुक्त मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच करने पहुंचे थे. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि फोटोग्राफर मनोरंजन के साथ मारपीट […]

रांची : भवन निर्माण विभाग रांची डिवीजन-वन में बुधवार को हुई मारपीट की जांच करने गुरुवार को दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त केके खंडेलवाल वहां पहुंचे. उन्होंने इंजीनियरों व कर्मचारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. आयुक्त मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच करने पहुंचे थे. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि फोटोग्राफर मनोरंजन के साथ मारपीट हुई है.
डिवीजन वन के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि उनलोगों में से किसी का हाथ फोटोग्राफर मनोरंजन के साथ मारपीट में नहीं है, बल्कि उनलोगों ने उन्हें मारपीट से बचाया है. दूसरी ओर मनोरंजन की ओर से आयुक्त को बताया गया कि पिटाई में कार्यपालक अभियंता पीके सिंह का हाथ है. उन्होंने ठेकेदारों को उकसाया, तभी उसके साथ मारपीट हुई है. आयुक्त जांच के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे.
कार्रवाई की मांग: रांची. छायाकार मनोरंजन की पिटाई के विरोध में राजधानी के पत्रकारों ने अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री व डीजीपी से मारपीट करनेवाले अधिकारी व बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की गयी.
रांची: विशेष कार्य प्रमंडल भवन निर्माण विभाग के परिसर में गत बुधवार की शाम फोटोग्राफर के साथ हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
फोटोग्रोफर मनोरंजन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह फोटो खींचने के लिए कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार के कार्यालय में गये. वहां आदिवासी- मूलवासी छात्र संगठन के लोग कार्यपालक अभियंता के चेहरे पर कालिख पोत रहे थे. इसकी तसवीर उन्होंने खींच ली. इस पर प्रदीप सिंह भड़क गये और अपने चालक, चपरासी और वहां उपस्थित ठेकेदारों से पिटाई करवायी. इधर मामले में पुलिस ने कार्यपालक अभियंता की लिखित शिकायत पर कमलेश राम व त्रिभुवन बेदिया के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने त्रिभुवन बेदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रांची : लोअर बाजार थाने में एसडीओ अमित कुमार व उनके भाई विनीत कुमार के खिलाफ धमकाने का आरोप लगाते हुए छायाकार ने एक और शिकायत गुरुवार की रात दर्ज करायी है. फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. थानेदार अवधेश कुमार का कहना है कि शिकायत में जिनका नाम भी शामिल है, वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
रांची : पत्रकार पर हमले के विरोध में राजधानी के पत्रकारों ने गुरुवार को मौन प्रदर्शन किया. इस मौके पर शहर के पत्रकार व छायाकार शामिल हुए. वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक के समीप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका.
मौके पर सूर्यकांत शुक्ला, सलीम खान, डॉ राजेश गुप्ता, जगदीश साहू, दिनेश लाल, राकेश सिन्हा, प्रो विनोद सिंह, आशुतोष पाठक, नंदू साव, योगेंद्र सिंह बेनी, केके गिरी, युवा कांग्रेस के राजीव नारायण प्रसाद आदि शामिल हुए. इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पत्रकार पर हमले की निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें