Advertisement
आवासीय विद्यालयों में कांट्रैक्ट पर होगी नियुक्ति
कल्याण विभाग के चार सौ से अधिक आवासीय विद्यालयों में 898 पदों पर होगी बहाली रांची : राज्य सरकार ने कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों और सहायक शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी की भी इस पर सहमति ली गयी है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों […]
कल्याण विभाग के चार सौ से अधिक आवासीय विद्यालयों में 898 पदों पर होगी बहाली
रांची : राज्य सरकार ने कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों और सहायक शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी की भी इस पर सहमति ली गयी है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. विभाग की ओर से जिला स्तर पर या मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाना है.
इसके बाद ही बहाली के संबंध में विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. राज्य भर में कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आदिम जनजाति, पहाड़िया जाति, एकलव्य विद्यालय, आश्रम विद्यालयों का संचालन किया जाता है. राज्य में कल्याण विभाग के चार सौ से अधिक आवासीय विद्यालय हैं, जहां शिक्षक, सहायक शिक्षक, रसोइया और अन्य कर्मियों की भारी कमी है. सरकार ने नियुक्ति नियमावली में अड़चन को देखते हुए ही संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर बहाली का निर्णय लिया है. जिलावार नियुक्ति की संख्या भी कल्याण विभाग के मुख्यालय में उपलब्ध करा दी गयी है.
2005 से लंबित है शिक्षक नियुक्ति नियमावली
सरकार के स्तर पर कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति नियमावली लंबित है. वर्ष 2005 से विभाग के उप सचिव नुरूल होदा के पास कई दिनों तक संचिका लंबित थी.
इस संबंध में आवासीय विद्यालय शिक्षक संघ की ओर से सरकार को शिकायत भी की गयी थी. फिलहाल विभाग की ओर से दुबारा वित्त विभाग के पास संचिका भेजी गयी है. वित्त विभाग की सहमति के बाद विधि विभाग को संचिका भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement