-फोटो-जेपी-संवाददाता,पटना समरस समाज पार्टी को सवर्ण प्रकोष्ठ को जुलूस के लिए अनुमति नहीं लेना भारी पड़ा. डाकबंगला चौराहा पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले पूछताछ की. बाद में आर ब्लॉक पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली थाने में सभी से बांड भरवाने के चार घंटे बाद रिहा कर दिया गया. पार्टी के सवर्ण प्रकोष्ठ ने मांगों को लेकर सौ की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला था. पार्टी का कहना था कि उन्होंने एसएसपी कार्यालय से अनुमति ली थी और जानकारी एसडीओ कार्यालय को भी दी थी. एसडीओ कार्यरलय ने गुरुवार को प्रदर्शन होते हुए भी लेटर नहीं जारी किया. वे मौखिक रूप से अनुमति लेकर गये और इसी के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रकोष्ठ के प्रवक्ता ललित नारायण सिंह ने बताया कि सवर्ण जब भी अपने हक को लेकर आवाज उठाते हैं. उनकी आवाज दबा दी जाती है. इधर, एडीएम अमरेश कुमार अमर ने कहा कि जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. जब हमने उनसे पत्र मांगा, तो वे नहीं दिखा सके. इसी के बाद नियमों के तहत सभी पर कार्रवाईर् की गयी.
BREAKING NEWS
जूलूस के लिए नहीं ली अनुमति, गिरफ्तार, फिर छूटे
-फोटो-जेपी-संवाददाता,पटना समरस समाज पार्टी को सवर्ण प्रकोष्ठ को जुलूस के लिए अनुमति नहीं लेना भारी पड़ा. डाकबंगला चौराहा पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले पूछताछ की. बाद में आर ब्लॉक पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली थाने में सभी से बांड भरवाने के चार घंटे बाद रिहा कर दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement