-मिरजानहाट रोड को किया जाम -ओवरलोड के कारण आधा घंटा भी नहीं टिकता है फ्यूज -नहीं के बराबर मिल रही मोहद्दीनगर और आसपास क्षेत्र को बिजली संवाददाता, भागलपुरट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर गुरुवार रात आठ बजे मोहद्दीनगर के लोग सड़क पर उतर आये और बांस-बल्ला लगा कर मिरजानहाट रोड को जाम कर दिया. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर के नीचे जमा होकर जिला प्रशासन सहित फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. जाम के ढाई घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात नहीं मानी. प्रदर्शन काफी देर तक होता रहा. प्रदर्शनकारी तुरंत ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग कर रहे थे. नतीजा, देर रात तक जाम लगा रहा और लोग परेशान रहे. सड़क जाम रहने से लोगों को रास्ता बदलने की मजबूरी बनी रही. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा शुक्रवार सुबह नौ बजे ट्रांसफॉर्मर लगाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.प्रदर्शनकारी अजय साह, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार आदि ने बताया कि शुरुआत गरमी से मोहद्दीनगर का ट्रांसफॉर्मर धोखा दे रहा है. फ्रेंचाइजी कंपनी को मालूम है कि ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड है, फिर भी उनकी ओर से बदलने की कभी कोशिश नहीं की गयी. ओवरलोड के कारण आधे घंटे के लिए भी फ्यूज टिकता नहीं है, जिससे मोहद्दीनगर को नहीं के बराबर बिजली मिलती है.
ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को मोहद्दीनगर में हंगामा
-मिरजानहाट रोड को किया जाम -ओवरलोड के कारण आधा घंटा भी नहीं टिकता है फ्यूज -नहीं के बराबर मिल रही मोहद्दीनगर और आसपास क्षेत्र को बिजली संवाददाता, भागलपुरट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर गुरुवार रात आठ बजे मोहद्दीनगर के लोग सड़क पर उतर आये और बांस-बल्ला लगा कर मिरजानहाट रोड को जाम कर दिया. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement