19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कयाकिंग व केनोइंग खिलाडि़यों का चयन

वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को बुद्धुचक, गोपालपुर व नवगछिया में सेलेक्शन ट्रायल हुआ. ट्रायल में भागलपुर, लखीसराय, नवगछिया पुलिस जिला, शेखपुरा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर व बांका जिले के 188 महिला व पुरुष खिलाडि़यों ने भाग लिया. 25 से 27 जून तक जालंधर के पोंग डैंप में भारतीय […]

वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को बुद्धुचक, गोपालपुर व नवगछिया में सेलेक्शन ट्रायल हुआ. ट्रायल में भागलपुर, लखीसराय, नवगछिया पुलिस जिला, शेखपुरा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर व बांका जिले के 188 महिला व पुरुष खिलाडि़यों ने भाग लिया. 25 से 27 जून तक जालंधर के पोंग डैंप में भारतीय कयाकिंग एंड केनोइंग खेल संघ की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी. उक्त चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. शाहिद हुसैन, रवि कांत व मनोज कुमार चयनकर्ता में शामिल थे. चयनित खिलाडि़यों में पुरुष वर्ग में मुन्ना कुमार सिंह, विभाष कुमार, रंजीत महलदार, मंटू कुमार, बबलू कुमार, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, शशि कुमार, नीरज कुमार, संजीत कुमार, ब्रजेश कुमार व अतिरिक्त खिलाडि़यों में रिंटू कुमार सिंह, शिवशंकर कुमार, महेश्वरी सिंह व मनोज कुमार शामिल हैं. महिला वर्ग में कुसुम कुमारी केवट, संध्या कुमारी, रूपा कुमारी, चंदा कुमारी, आरूषि भारती, अमृता कुमारी, पल्लवी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, शोभा कुमारी, जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी, कविता कुमारी व अतिरिक्त खिलाडि़यों में प्रिया देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें