25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में तीन दोषी करार

22 जून को सुनाया जायेगा फैसलासीवान. एक युवक की हत्या के मामले में दो पुरूष व एक महिला को फास्ट ट्रैक कोर्ट तीन ओम प्रकाश सिंह ने दोषी करार दिया है. आगामी सोमवार को 22 वर्षों के बाद इस हत्याकांड का फैसला सुनाया जायेगा. इस मामले से संबंधित मुफस्सिल थाना कांड संख्या 17/93 में भा.द.वि. […]

22 जून को सुनाया जायेगा फैसलासीवान. एक युवक की हत्या के मामले में दो पुरूष व एक महिला को फास्ट ट्रैक कोर्ट तीन ओम प्रकाश सिंह ने दोषी करार दिया है. आगामी सोमवार को 22 वर्षों के बाद इस हत्याकांड का फैसला सुनाया जायेगा. इस मामले से संबंधित मुफस्सिल थाना कांड संख्या 17/93 में भा.द.वि. की धारा 302,201,34 में दर्ज प्राथमिकी में मोहदीपुर निवासी कृष्णा नंद पांडेय ने अपने बयान में कहा था कि रोज की तरह उनका भगीना जितेंद्र पांडेय रात्रि में चावल मिल में सोता था सुबह में देखा गया तो वहां वहां नहीं था अपने साथियों के साथ उसको गांव में खोजबीन के दौरान प्रकाश कानू के घर में खुन से सना चाकू, टार्च, व शॉल बरामद हुआ. उसके बाद पुलिस ने फुलेनी कानू के घर के सामने गोबर के ढेर के अंदर से बोरा में बंद शव बरामद किया था. मृतक नवतन थाने के पचलखी गांव का जितेंद्र पांडेय बताया गया था. पुलिस ने इस मामले में मुहदीपुर के प्रकाश कानू, विजय कानू व लाली देवी को अभियुक्त बनाया. आगामी 22 जून को न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें