22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉलर के नोट पर पहली बार दिखेगी महिला की तस्वीर

वाशिंगटन : एक ऐतिहासिक फैसले में, अमेरिका एक सदी से अधिक समय के बाद 10 डॉलर के नोट पर एक ‘प्रख्यात’ महिला का तस्वीर लगाएगा और इस तरह किसी नोट पर केवल पुरुष राजनेताओं को चित्रित करने की परंपरा को बदलने का काम करेगा. लेकिन 10 डॉलर के नोट पर महिला की तस्वीर चस्पां होने […]

वाशिंगटन : एक ऐतिहासिक फैसले में, अमेरिका एक सदी से अधिक समय के बाद 10 डॉलर के नोट पर एक ‘प्रख्यात’ महिला का तस्वीर लगाएगा और इस तरह किसी नोट पर केवल पुरुष राजनेताओं को चित्रित करने की परंपरा को बदलने का काम करेगा. लेकिन 10 डॉलर के नोट पर महिला की तस्वीर चस्पां होने में अभी छह साल का समय लगेगा.

उम्मीद है कि ब्‍यूरो आफ एन्ग्रोविंग एंड प्रिन्टिंग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर वित्त विभाग 2020 में 10 डॉलर का यह नया नोट लाएगी और इसे 19 वें संशोधन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी किया जाएगा जिसके तहत महिलाओं को मतदान करने का अधिकार मिला था. अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब एल ल्यू इसके लिए एक प्रख्यात महिला का चयन करेंगे.

विषय को ध्यान में रखते हुये वित्त मंत्रालय ने 10 डॉलर के नये नोट के लिए अमेरिकी नागरिकों से विचार, प्रतीक और डिजायन देने को कहा है जिससे लोकतंत्र उनके लिए क्या मायने रखता है यह स्पष्ट हो सके. इससे पहले 10 डॉलर के नोट पर एलेक्‍जेंडर हैमिलटन की एक तस्वीर लगी थी जो अमेरिका के जनक माने जाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें