बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आगामी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में 10 डिफ्रेंड हेयरस्टाइल में नजर आयेंगी. इससे पहले भी कंगना अपनी कई फिल्मों में अपने हेयरस्टाइल को लेकर चर्चे में रही हैं. ‘कट्टी बट्टी’ में कंगना के अलावा इमरान खान भी मुख्य भूमिका में हैं. दोनों पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
खबरें आ रही थी कि कंगना इस फिल्म में डबल रोल में नजर आनेवाली हैं लेकिन कंगना ने इस खबर को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म में डबल रोल में नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आयेगा और फिल्म में दर्शक मुझे एक नये रूप में देखेंगे.
हाल ही कंगना की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया है. एक किरदार तनु का दूसरा हरियाणवी एथलीट दत्तो का. दर्शकों ने उनके दत्तो वाले किरदार को खासा पसंद किया है. विद्या बालन ने भी उनके इस किरदार की तारीफ की है.
‘कट्टी बट्टी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दर्शकों ने इस ट्रेलर को खासा पसंद भी किया है. वहीं कंगना अपने हेयरस्टाइल से भी दर्शकों को हैरान करती दिखाई देंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक ‘कट्टी बट्टी’ को कितना पसंद करते हैं.