23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर में ट्रक खराब फिर लगा जाम

सबौर: सबौर रोड में जाम लगना व ट्रक खराब होना अब आम बात हो गयी है. पिछले कई दिनों से इस रोड में किसी न किसी कारण से जाम लग रहा है. मंगलवार की सुबह सड़क दुघर्टना से, तो दोपहर में ट्रक खराब होने से जाम लगा था. बुधवार को डेढ़ बजे दिन में कृषि […]

सबौर: सबौर रोड में जाम लगना व ट्रक खराब होना अब आम बात हो गयी है. पिछले कई दिनों से इस रोड में किसी न किसी कारण से जाम लग रहा है. मंगलवार की सुबह सड़क दुघर्टना से, तो दोपहर में ट्रक खराब होने से जाम लगा था.

बुधवार को डेढ़ बजे दिन में कृषि विश्वविद्यालय के पास ट्रक खराब होने से, तो गुरुवार की सुबह रानी तालाब के पास तीन- तीन ट्रक के एकाएक खराब होने से जाम लग गया. जाम में स्कूली बस, एंबुलेंस, दुग्ध वाहन सहित बड़ी संख्या में चार पहिया, ऑटो, मोटरसाइकिल आदि वाहन फंस गये. सुबह-सुबह लगे इस जाम से आजिज आकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता सुजीत कुमार झा सड़क किनारे धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठने की सूचना पर जीरोमाइल पुलिस मौके पर पहुंची और सुजीत झा को समझा बुझा कर धरना पर से उठाया. पुलिस ने सक्रियता दिखायी, तो तीनों ट्रक को लोगों से धक्का दिलवा कर सड़क किनारे करवाया और आवागमन सुचारु किया. नहीं थम रहा जाम का सिलसिला: सबौर रोड में जाम लगने और ट्रक खराब होने का सिलसिला पिछले छह माह से जारी है.

विक्रमशिला पुल पर यदि कोई गड़बड़ी हुई, तो जीरोमाइल चौक से सबौर ममलखा तक ट्रक व अन्य वाहनों की रफ्तार थम जाती है. सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लग जाती है . कभी-कभी हालत इतनी खराब हो जाती है कि दक्षिण की ओर से मुख्य सड़क तक आने वाले हर छोटे बड़े मार्ग पर वाहन ही वाहन दिखने लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें