Advertisement
हुसैनाबाद पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
देवघर: देवीपुर के हुसैनाबाद में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भारत सरकार की पावर फाइनांस कॉरपोरेशन की एजेंसी ने स्थल का निरीक्षण कर केंद्र को रिपोर्ट दे दी है. अब पावर प्लांट की स्थापना का काम कदम और आगे बढ़ा है. मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के अंत […]
देवघर: देवीपुर के हुसैनाबाद में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भारत सरकार की पावर फाइनांस कॉरपोरेशन की एजेंसी ने स्थल का निरीक्षण कर केंद्र को रिपोर्ट दे दी है. अब पावर प्लांट की स्थापना का काम कदम और आगे बढ़ा है. मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के अंत तक भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा. हालांकि भूमि अधिग्रहण में काफी पेच है. क्योंकि इस पावर प्लांट के लिए तकरीबन 2600 एकड़ जमीन चाहिए.
जिसमें 450 एकड़ राजस्व भूमि, 100 एकड़ वन भूमि, 1950 एकड़ कृषि भूमि व 100 एकड़ बंजर भूमि चिन्हित किया गया है. सरकार भी इस मामले में गंभीर है. इसके लिए 22 जून को प्रशासन के साथ ग्रामीणों की बैठक होगी. आमसभा में अधिग्रहण के संबंध में चर्चा होगी. उसके बाद इस माह के अंत तक अधिग्रहण का काम शुरू होगा.
450 परिवार होंगे प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार, अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की स्थापना में तकरीबन 450 परिवार विस्थापित होंगे. यानी लगभग 2500 की जनसंख्या प्रभावित होगी. इसके लिए सरकार ने नयी पुनर्वास नीति के तहत मुआवजा व अन्य सहायता देने का प्लान तैयार किया है.
देवघर में है कोयला व अजय नदी से मिलेगा पानी
पावर प्लांट के लिए 18 से 20 एमटीपीए कोयला की जरूरत होगी. जो देवघर और गोड्डा की कोलियरी से मिल जायेगा. इसके अलावा 106 एमसीएम पानी अजय नदी से प्राप्त होगा. इसके लिए बराज बनाने की भी योजना है. वहीं पुनासी और बुढ़ैई जलाशय योजना के पूरा होने पर पावर प्लांट को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा.
‘‘ देवीपुर स्थित हुसैनाबाद अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए 22 जून को देवीपुर स्थित हुसैनाबाद में आमसभा बुलायी गयी है. जिसमें जमीन अधिग्रहण संबंधी चर्चा के साथ साथ विस्थापित पुनर्वास पैकेज, मुआवजा सहित अन्य जानकारियां दी जायेगी. आमसभा में ग्रामीणों के बीच पावर प्लांट की स्थापना के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा. उसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा.
-राधे श्याम प्रसाद, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement