Advertisement
शहर की जामा मसजिद में तरावीह के लिए विशेष व्यवस्था, कल से रमजान माह शुरू
पटना: शाबान माह की 29 तारीख यानी बुधवार को रमजान का चांद राज्य के किसी भी हिस्से में नहीं दिखा. इसकी पुष्टि इमारत-ए-शरिया सचिव मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी और खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ के मौलाना मिन्हाजुद्दीन ने की. ऐसे में गुरुवार से नमाज-ए-तरावीह शुरू हो जायेगी और शुक्रवार से रोजे रखे जायेंगे. इसके साथ ही शुक्रवार से […]
पटना: शाबान माह की 29 तारीख यानी बुधवार को रमजान का चांद राज्य के किसी भी हिस्से में नहीं दिखा. इसकी पुष्टि इमारत-ए-शरिया सचिव मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी और खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ के मौलाना मिन्हाजुद्दीन ने की. ऐसे में गुरुवार से नमाज-ए-तरावीह शुरू हो जायेगी और शुक्रवार से रोजे रखे जायेंगे. इसके साथ ही शुक्रवार से रमजान का महीना शुरू हो जायेगा. शहर की जामा मसजिद में तरावीह के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को पहली सहरी का वक्त 3.24 बजे (रात) खत्म होगा और शुक्रवार को 6.44 बजे (शाम) इफ्तार होगा.
तरावीह पढ़ने का इंतजाम
मसजिदों के अलावा भी तमाम जगहों पर रोजेदारों के लिए तरावीह पढ़ने का इंतजाम किया गया है. कई जगहों में तीन दिनों की, तो कई जगहों पर सात, दस और 20 दिनों की तरावीह का इंतजाम किया गया है. ज्यादातर मसजिदों में 27 वीं शब (रात) को तरावीह खत्म होगी.
हर असरे में अलग दुआएं
रमजान के मुकद्दस माह का पहला असरा अल्लाह की रहमत का होगा. दूसरे असरे में जाने-अनजाने हुई गलतियों की मगफिरत (क्षमा) के लिए दुआ मांगी जायेगी. तीसरा असरा जहन्नुम से निजात पाने का रहेगा. हर असरा 10-10 दिनों का माना गया है. ऐतिहासिक अजुमन इस्लामिया हॉल में तरावीह की नमाज गुरुवार की रात से शुरू हो जायेगी और 23 जून को खत्म होगी. रात 8.15 बजे अजान होगा. ईशां का नमाज 8.45 बजे जबकि तरावीह 9.00 बजे शुरू होगा. एदारा-ए-शरिया के हाफिज वसी तरावीह पढ़ायेंगे और ईशां की नमाज अमजद रजा अमजद पढ़ायेंगे. अंजुमन में जुमे की नमाज भी होगी.
अंजुमन में जुमे की नमाज 1.30 बजे
बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मुहम्मद इरशादुल्ला ने मंगलवार को अंजुमन में बैठक के बाद बताया कि जुमे का अजान 12.30 बजे होगा और नमाज 1.30 बजे होगा. जुमे की नमाज मौलाना अबू नसर फारूक पढ़ायेंगे. इधर, मदरसा जमीलिया में भी चांद रात से दस दिनों की तरावीह की व्यवस्था की गयी है. मदरसा के सचिव शमाएल अहमद ने बताया कि तरावीह की नमाज पौने नौ बजे शुरू होगा. हाफिज एकराम तरावीह पढ़ायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement