10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार पूर्व सैनिक ने मांगी इच्छा मृत्यु

मांडर: दस साल तक देश की सेवा करनेवाले एक पूर्व सैनिक ने अपनी बीमारी से तंग आकर झारखंड के राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है़ इसी साल जनवरी माह में ही राज्यपाल को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की स्वीकृति देने की गुहार लगायी. मांडर के ङिांझरी गुटुटोली निवासी 36 वर्षीय दिनेश […]

मांडर: दस साल तक देश की सेवा करनेवाले एक पूर्व सैनिक ने अपनी बीमारी से तंग आकर झारखंड के राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है़ इसी साल जनवरी माह में ही राज्यपाल को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की स्वीकृति देने की गुहार लगायी. मांडर के ङिांझरी गुटुटोली निवासी 36 वर्षीय दिनेश मिंज ने मरने के बाद अपने शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों को दान करने की भी इच्छा जतायी है़.
बिहार रेजीमेंट के जवान दिनेश मिंज को कश्मीर के बर्फीले क्षेत्र में डय़ूटी के दौरान एक असाध्य रोग हो गया था़ उन्होंने कई महीनों तक विभिन्न सैनिक अस्पताल में बीमारी का इलाज कराया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. बीमारी के कारण ही उन्हें सेना की नौकरी से मुक्त कर दिया गया़ घर वापस आने के बाद रांची के कई न्यूरो फिजीशियन से भी उन्होंने इलाज कराया, लेकिन उससे भी कोई लाभ नहीं हुआ़ बीमारी के कारण वे अब सही से चल-फिर भी नहीं पाते हैं और नित्यकर्म पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है़, जिससे तंग आकर उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है़.
बताया जा रहा है कि इच्छा मृत्यु से संबंधित आवेदन मिलने के बाद राज्यपाल के सचिवालय ने 02-02-15 को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को चिट्ठी लिख कर दिनेश मिंज को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिसके आलोक में रांची के सिविल सजर्न के आदेश पर मांडर के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार ने एक टीम के साथ बुधवार को गुटुटोली जाकर दिनेश मिंज की चिकित्सीय जांच की और उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स ले जाने का प्रस्ताव दिया़ चिकित्सा प्रभारी के मुताबिक दिनेश ंिमंज ने उनसे अपना जरूरी काम निबटाने के लिए कुछ दिन का समय लिया है़ इसके बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स ले जाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें