15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेल से पास होने के लिए टेबुलेटर को थमाया लिफाफा, निकले पांच हजार रुपये

फोटो :: विवि का लोगो- मामला बीएएमएस कोर्स का- थाना को सूचना देने की बात पर भागा छात्र- विवि प्रशासन ने शुरू की जांचसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में बुधवार को एक फेल छात्र ने पास होने के लिए टेबुलेटर को एक लिफाफा थमाया. जब लिफाफा खोला गया तो उसमें एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के […]

फोटो :: विवि का लोगो- मामला बीएएमएस कोर्स का- थाना को सूचना देने की बात पर भागा छात्र- विवि प्रशासन ने शुरू की जांचसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में बुधवार को एक फेल छात्र ने पास होने के लिए टेबुलेटर को एक लिफाफा थमाया. जब लिफाफा खोला गया तो उसमें एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के साथ पांच हजार रुपये भी थे. मामला बीएमएएस कोर्स के थर्ड इयर की परीक्षा का है. लिफाफे में पैसा देख टेबुलेटर सुशील कुमार ने कार्यालय में मौजूद थाने को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया. इतना सुनते ही छात्र मौके से भाग निकला. एडमिट कार्ड की जांच के दौरान पता चला कि वह गया के एक कॉलेज का छात्र है. श्री कुमार तत्काल लिफाफे के साथ कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा के कार्यालय पहुंचे. वहां कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय भी मौजूद थे. दोनों अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गयी. बाद में यह मामला कुलपति डॉ पंडित पलांडे के समक्ष भी रखा गया. उनके निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. कुलानुशासक डॉ राय ने बताया कि लिफाफे से प्राप्त एडमिट कार्ड में छात्र की तसवीर, रौल नंबर व कॉलेज का नाम मूल स्क्रप्टि से मिलाया जा रहा है. छात्र की पहचान कर उस पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इधर, बताया जाता है कि देर शाम वहीं छात्र पुन: टेबुलेटर सुशील कुमार से मिलने पहुंचा. वह इस बार अपने पैसे वापस लेने आया था. हालांकि जांच की बात सुन कर वह दुबारा भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें