12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पासपोर्ट बनवाने में एक सप्ताह का समय कम लगेगा

फोटो-27 परिचय- पासपोर्ट कार्यालय में फीता काटकर नयी सेवा का उद्घाटन करते सांसद कीर्त्ति आजाद व उपस्थित अन्यदरभंगा : सांसद कीर्त्ति आजाद ने बुधवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में ऑनलाइन अप्वाइंटमंेट बेस एप्लीकेशन सेवा को विधिवत उद्घाटन किया. लहेरियासराय स्थित जिला परिषद परिसर में स्थापित पासपोर्ट कार्यालय में फीता काटकर इस नयी सेवा की शुरुआत […]

फोटो-27 परिचय- पासपोर्ट कार्यालय में फीता काटकर नयी सेवा का उद्घाटन करते सांसद कीर्त्ति आजाद व उपस्थित अन्यदरभंगा : सांसद कीर्त्ति आजाद ने बुधवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में ऑनलाइन अप्वाइंटमंेट बेस एप्लीकेशन सेवा को विधिवत उद्घाटन किया. लहेरियासराय स्थित जिला परिषद परिसर में स्थापित पासपोर्ट कार्यालय में फीता काटकर इस नयी सेवा की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस नयी सेवा के शुरू होने से पासपोर्ट बनवाने में लोगों को एक सप्ताह का समय कम लगेगा. साथ ही वे ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर भीड़ भाड़ से भी बच सकेंगे. सांसद श्री आजाद ने इस पासपोर्ट कार्यालय को और सुविधाओं से लैस करने के प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया. इस नयी सेवा के शुरु होने से क्षेत्र से जुड़े जिलों के आवेदकों को पटना जाने से निजात मिलेगी. इस मौके पर पटना पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी ने प्रवीण मोहन सहाय ने बताया कि प्रतिदिन 100 आवेदकों को ऑनलाइन सेवा के तहत पासपोर्ट बनवाने के आमंत्रित किया जायेगा. अगर यह संख्या 100 से अधिक होती है तो अगले दिन की तिथि में दी जायेगी. इस केंद्र से पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों को बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत उंगलियों के निशान लिये जा सकेंगे. साथ ही उनकी डिजिटल फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. कार्यक्रम में बताया गया कि जल्द ही इस कें द्र को लघु पासपोर्ट केंद्र का दर्जा देकर तत्काल और पुलिस क्लीयरेंश जैसी सुविधाओं से लैस किया जायेगा. कार्यक्रम में मौजूद केंद्र के पीजीओ मनोज कुमार राय ने कहा कि सेवा में किसी प्रकार की शिकायत होने पर आवेदक कार्यालय से संपर्क कर उसका निदान करा लेंगे. उद्घाटन समारोह में पासपोर्ट केंद्र के अधिकारी, कर्मी व आवेदक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें