21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही

घनश्यामपुर . प्रखंड क्षेत्र के तूमौल पंचायत में आधार कार्ड बनाने मंे अवैध रूप से राशि वसूली करने मामला प्रकाश में आया है.मालूम हो कि विगत कई दिनों से एनभीआर एसोसिएट कंपनी के द्वारा इस पंचायत मंे निजी दरवाजे पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है.जिसमें स्थानीय ग्रामीणांे के बिचौलियों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति […]

घनश्यामपुर . प्रखंड क्षेत्र के तूमौल पंचायत में आधार कार्ड बनाने मंे अवैध रूप से राशि वसूली करने मामला प्रकाश में आया है.मालूम हो कि विगत कई दिनों से एनभीआर एसोसिएट कंपनी के द्वारा इस पंचायत मंे निजी दरवाजे पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है.जिसमें स्थानीय ग्रामीणांे के बिचौलियों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति से कार्ड बनाने के नाम पर तीस से पचास रुपये तक की उगाही की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है इसको लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है. सांसद को भी मोबाइल पर बताया गया है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कारवाई नहीं की गयी है. सावित्री देवी, ललिता देवी, सोनवती देवी, राजकुमार चौपाल, ललित चौपाल, मन्ना सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह,शिवाजी प्रसाद सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणांे का कहना है कि यह अवैध उगाही की प्रक्रिया बंद नहीं हो पा रही है. इस बाबत बीडीओ अहमद अब्दाली ने बताया की इससे संबंधित कई पंचायतों से शिकायतें मिल रही है. शीघ्र ही जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. वहीं कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार मिश्र ने कुछ भी बताने से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें