21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेन से भी यात्रियों को नहीं मिल रही राहत

गाड़ी मिलने के बाद भी जंकशन पर भीड़ में कोई कमी नहींसहरसा से ही फुल होकर पहुंची ट्रेन, नहीं मिली यात्रियों को जगहदरभंगा. जंकशन पर पंजाब-हरियाणा जानेवालों को स्पेशल ट्रेन से भी कोई लाभ नहीं मिल सका. गाड़ी में जगह नहीं मिल सकने के कारण यात्री इसमें सवार नहीं हो सके. लिहाजा जिस भीड़ को […]

गाड़ी मिलने के बाद भी जंकशन पर भीड़ में कोई कमी नहींसहरसा से ही फुल होकर पहुंची ट्रेन, नहीं मिली यात्रियों को जगहदरभंगा. जंकशन पर पंजाब-हरियाणा जानेवालों को स्पेशल ट्रेन से भी कोई लाभ नहीं मिल सका. गाड़ी में जगह नहीं मिल सकने के कारण यात्री इसमें सवार नहीं हो सके. लिहाजा जिस भीड़ को कम करने के लिए यह गाड़ी दी गयी वह जस की तस पड़ी है. उल्टे भीड़ में इजाफा ही हो गया है. उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पिछले एक पखवारा से दरभंगा समेत सहरसा आदि स्टेशनों पर जमा पंजाब-हरियाणा जानेवाले मजदूर तबके के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन दी. यह गाड़ी सहरसा से खुलकर भाया समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज होते हुए अंबाला तक जाती है. वैसे रेलवे ने पिछले 12 जून को ही एक स्पेशल ट्रेन चलायी थी, पर सूचना नहीं रहने की वजह से यात्री इसका लाभ नहीं उठा सके. इसके बाद विभाग ने भूल सुधार करते हुए दुबार चलायी गाड़ी की सूचना सार्वजनिक कर दी, बावजूद दरभंगा जंकशन पर कई दिनों से जगह नहीं मिलने के कारण पड़े यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल सका. कारण यह गाड़ी सहरसा से ही पूरी तरह भरी हुई पहुंची. दरभंगा के यात्रियों को इसमें जगह नहीं मिल सकी. यात्रियों का कहना है कि अगर रेलवे ने यह ट्रेन दरभंगा से चलायी होती तो काफी सुविधा मिलती, लेकिन महकमा एक ही ट्रेन से दोनों स्थानों की भीड़ को नियंत्रित करने की असफल कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें