25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय पगड़ी के साथ सरपंचों को मिली जबावदेही

खानपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर बुधवार को ग्राम कचहरी के सरपंचों को सरकारी न्याय पगड़ी दी गयी. मौके पर मौजूद 19 पंचायत के सरपंचों को समारोह का नेतृत्व कर रही बीडीओ गौरी कुमारी ने पगड़ी प्रदान किया. सरपंचों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत की समस्याओं के निदान के […]

खानपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर बुधवार को ग्राम कचहरी के सरपंचों को सरकारी न्याय पगड़ी दी गयी. मौके पर मौजूद 19 पंचायत के सरपंचों को समारोह का नेतृत्व कर रही बीडीओ गौरी कुमारी ने पगड़ी प्रदान किया. सरपंचों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत की समस्याओं के निदान के लिए ग्राम कचहरी का गठन किया गया है. अब आप लोगों पर एक बड़ी जवाबदेही दी गयी है. पंच परमेश्वर होते हैं. इसलिए पंचायत के लोगों का आप लोगों पर भरोसा है. सरकार आपलोगों को पगड़ी इसलिए कराती है ताकि इसे पहनते ही आप अपने कर्तव्य को समझ सके. जात पात से उपर उठकर बिना भेदभाव के न्याय कर सके. सरपंचों ने पगड़ी पहनते हुए ईमानदारीपूर्वक लोगों को न्याय सुनाने की बात कही. मौके पर सरपंच पशुपति गिरि, खलील अंसारी, सरस्वती देवी, रामाश्रय सहनी, अशोक मंडल, नीतू राय, नारायण महतो, सावित्री देवी, मीरा देवी, ललन सहनी, शैल देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें