20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस के सुंदरकांड का हुआ पाठ

जाले. ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत में अवस्थित पौराणिक एवं धार्मिक महत्व के गौतम स्थान (गौतम-कुंड) में बुधवार को दूसरे दिन अखिल भारतीय श्रीहनुमान आराधना मंडल की ओर से मानस सुंदरकांड का पाठ किया गया़ मोतिहारी के मानस मर्मज्ञ सह गायक राहुल तिवारी के नेतृत्व में सुन्दरकांड का पाठ एवं संर्कीतन मंगलमूर्ति मारुतिनंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन […]

जाले. ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत में अवस्थित पौराणिक एवं धार्मिक महत्व के गौतम स्थान (गौतम-कुंड) में बुधवार को दूसरे दिन अखिल भारतीय श्रीहनुमान आराधना मंडल की ओर से मानस सुंदरकांड का पाठ किया गया़ मोतिहारी के मानस मर्मज्ञ सह गायक राहुल तिवारी के नेतृत्व में सुन्दरकांड का पाठ एवं संर्कीतन मंगलमूर्ति मारुतिनंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन से समपुटित करके हुआ़ इसमें धनौर के नवल सिंह, अमनपुर के विजय ठाकुर, अहियारी के सीताराम ठाकुर, ब्रह्मापुर के रामबिहारी ठाकुर, मलीनिया नेपाल के शैलेन्द्र सुमन, सरलाही नेपाल के पल्टु जी, रामपुरा के नवीन कुमार चौधरी, अमरेन्द्र प्रकाश चौधरी, विष्णुपुर के महंथ सिंह, पतार के अशोक कुमार सुमन, मोतिहारी के श्याम तिवारी आदि कलाकारों ने मानस सुन्दरकांड पाठ की गंगा बहाई़ जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ उठाया. कार्यक्रम के अध्यक्ष राजनारायण ठाकुर की अध्यक्षता एवं व्यवस्था प्रमुख रामप्रवेश ठाकुर की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन रमाकान्त चौबे और शंभू ठाकुर ने संयुक्त रुप से किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें