17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन घोटाले में शंकर सिंह बाघेला के सीबाआई ने किया एफआईआर दर्ज

नयी दिल्ली: सीबीआई ने नेशनल टेक्सटाइल कारपोरेशन (एनटीसी) की मुंबई स्थित जमीन कथित रुप से कौडियों के मोल पर एक निजी कंपनी को बेचे जाने के मामले में पूर्व कपडा मंत्री शंकरसिंह वाघेला और छह अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें एनटीसी के तत्कालीन सीएमडी […]

नयी दिल्ली: सीबीआई ने नेशनल टेक्सटाइल कारपोरेशन (एनटीसी) की मुंबई स्थित जमीन कथित रुप से कौडियों के मोल पर एक निजी कंपनी को बेचे जाने के मामले में पूर्व कपडा मंत्री शंकरसिंह वाघेला और छह अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें एनटीसी के तत्कालीन सीएमडी भी शामिल हैं.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी वाघेला, एनटीसी के पूर्व अध्यक्ष-सह-महाप्रबंधक रामचंद्रन पिल्लै और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है और उसमें परेल स्थित एनटीसी की जमीन की बिक्री में सरकारी खजाने को 1700 करोड रुपये का घाटा लगाने का आरोप लगाया गया है.

प्राथमिकी दर्ज कराने के तुरंत बाद सीबीआई ने आज चार शहरों – नई दिल्ली, गांधीनगर, मुंबई और कोलकाता – में नौ स्थलों पर छापेमारी शुरु कर दी। इनमें वाघेला और अन्य के निवास भी शामिल हैं. छापेमारी अभी जारी है.

सूत्रों ने इस मामले में अतिरिक्त ब्योरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि छापेमारी अभी जारी है. सूत्रों ने बताया कि मामले में एक साल से प्राथमिक जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई.

वाघेला एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं. वह गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें