लोग नहीं उठने दे रहे शव
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में घटी दो घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. पहली घटना किंजर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव की है. 38 वर्षीय अखिलेश चौधरी की मौत सोमवार की शाम ताड़ के पेड़ पर से गिर जाने से हो गयी.
सूचना मिलते ही बीडीओ अखिलेश्वर कुमार मंगलवार की सुबह मृतक के घर पहुंचे और उसकी पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये नकद प्रदान किया. बीडीओ ने बताया कि परिजनों के द्वारा शव को जला दिये जाने के कारण श्रम विभाग से मिलनेवाली सहायता की राशि नहीं मिल पायेगी, क्योंकि इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवश्यकता होती है.
बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिव को जल्द मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया है, ताकि बेवा को विधवा पेंशन का लाभ दिया जा सके. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है, जहां 40 वर्षीय दिनेश शर्मा की मौत बिजली के खंभा से दब जाने के कारण हो गयी.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे गांव की संकीर्ण गली से हाइवा गाड़ी राधे सिंह का बालू गिराने जा रही थी, तभी लुंज-पुंज अवस्था में टंगी बिजली की तार गाड़ी में फंस गयी व बिजली का पोल दिनेश शर्मा के ऊपर जा गिरा, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, करपी थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार तथा अरवल एवं किंजर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश था.
ग्रामीणों ने बताया कि तार ठीक करने के लिए कई बार विभाग से आग्रह किया था, लेकिन ठीक नहीं किया गया. समाचार प्रेषण तक शव नहीं उठाया जा सका था. ग्रामीण स्थानीय सांसद को बुलाने की मांग कर रहे थे.