बावजूद इसके इस पोल के सहारे एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण कैलाश कुमार, छोटू कुमार, नीतीश कुमार, जगदीश पंडित आदि ने बताया कि इस लाइन की तार-पोल काफी जजर्र है.इसकी जानकारी बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से लेकर अन्य कर्मी को है, लेकिन जजर्र तार-पोल रहने के बाद भी विभाग अंजान बना हुआ है. इससे संबंधित क्षेत्र में अक्सर बिजली संबंधित समस्या होती रहती है. इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मी को देने के बाद मिस्त्री आते हैं और टूटे पोल पर तार को जोड़ कर पुन: आपूर्ति चालू कर देते है लेकिन टूटा पोल को ठीक करने के लिए विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यही नहीं जिस स्थान पर यह पोल है उस मार्ग से प्रतिदिन बिजली विभाग के पदाधिकारी से लेकर अन्य पदाधिकारी गुजरते हैं. लेकिन इस टूटे पोल पर किसी पदाधिकारी की नजर नहीं पहुंच पा रही है. समय रहते हुए अगर विभाग की नजर इस ओर नहीं गयी तो बड़ी घटना हो सकती है.
टूटे पोल के सहारे बिजली आपूर्ति, हो सकती है घटना
बांका: जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में है. इससे आये दिन कहीं ना कहीं छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. मालूम हो कि जिला मुख्यालय सटे शंकरपुर गांव स्थित बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग के किनारे लगे हाइ वोल्टेज तार का पोल काफी दिनों से टूटा हुआ है. बावजूद इसके […]
बांका: जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में है. इससे आये दिन कहीं ना कहीं छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. मालूम हो कि जिला मुख्यालय सटे शंकरपुर गांव स्थित बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग के किनारे लगे हाइ वोल्टेज तार का पोल काफी दिनों से टूटा हुआ है.
कहते हैं अधिकारी
इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे ने बताया कि उन्हें टूटे हुए पोल की जानकारी नहीं थी. बताया कि जल्द ही जांच कर पोल को बदल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement