Advertisement
अच्छी मॉनसून से परिवहन बाजार में आ जाती है रौनक
समस्तीपुर : मॉनसून विकास की रफ्तार से सीधी जुड़ी है. इससे जहां आर्थिक वृद्धि को सहारा मिलता है. वहीं यह सीधे तौर पर बाजारों को भी प्रभावित करता है. इस समय रबी फसलों की पैदावार निकलती है. साथ ही खैनी की उपज से यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति को सहारा देने में यह फसल […]
समस्तीपुर : मॉनसून विकास की रफ्तार से सीधी जुड़ी है. इससे जहां आर्थिक वृद्धि को सहारा मिलता है. वहीं यह सीधे तौर पर बाजारों को भी प्रभावित करता है. इस समय रबी फसलों की पैदावार निकलती है.
साथ ही खैनी की उपज से यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति को सहारा देने में यह फसल महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं. किसानों की आर्थिक हालात सबल रहने के कारण इसका सीधा असर परिवहन बाजार में पड़ता है. इससे इस मौसम में नये पंजीकरण की रफ्तार बढ़ जाती है.
वर्ष का 33 फीसदी पंजीकरण इस दौरान ही होता है. जिला परिवहन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 14 व 15 में 9333 नये ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये हैं. इसमें सबसे अधिक जुलाई माह में 1020 लाइसेंस विभाग ने निर्गत किये हैं.
वहीं मॉनसून के दौरान जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में 3055 लोगों ने अपना लाइसेंस बनवाया है. सबसे कम लाइसेंस विभाग ने अप्रैल माह में निर्गत किये है. दीपावली के अक्तूबर माह में वाहनों की तो बिक्री हुई मगर लाइसेंस कम ही निर्गत हुए. प्रोफे शनल कोटी के लिये इस बार 955 लोगों ने वाहन परिचालन के लिये पुन: पंजीकरण कराया है. नन प्रोफेशनल कोटि में कुल 5897 नये पंजीकरण कराये गये हैं.
इसी तरह 2481 डीएल का नवीनीकरण किया गया है. इसमें पुरुषों की संख्या 9202 व महिलाओं की संख्या 131 है.वहीं विभाग के पास डीएल के फिलहाल कोई लंबित मामला नहीं है. रोजाना आ रहे नये लाइसेंस को विभागीय स्तर से रोजाना निबटारा किया जा रहा है. औसतन एक दिन में 30 से 35 लोग आवेदन कर रहे हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने इस बाबत बताया कि डीएल की रोजना प्रगति की रिपोर्ट ली जाती है. इससे किसी का भी मामला लंबित नहीं रह पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement