बताया जाता है कि सरस्वती अपार्टमेंट की छत से यमुना अपार्टमेंट की छत पर कूदने के दौरान घटना हुई. घटना के समय आकाश के पिता बृज प्रसाद (टिस्को ठेकाकर्मी) काम पर गये थे. वहीं मां लाल बिल्डिंग चौक में सिलाईे दुकान में गयी थी. घर में बहन और भाई था.
Advertisement
कीताडीह : चौथी मंजिल से गिरा किशोर, गंभीर
जमशेदपुर: कीताडीह के देवीकुंज स्थित यमुना अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा आकाश (10) नीचे गिर गया. उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट लगी है. घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे की है. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आकाश बागबेड़ा […]
जमशेदपुर: कीताडीह के देवीकुंज स्थित यमुना अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा आकाश (10) नीचे गिर गया. उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट लगी है. घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे की है. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आकाश बागबेड़ा इंदिरा हाई स्कूल की कक्षा पांचवीं का छात्र है.
रोजाना दोस्तों के साथ खेलता था आकाश : परिजनों ने बताया कि आकाश के पिता ने तीन वर्ष पूर्व यमुना अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा है. दोस्तों के साथ आकाश रोजाना खेलता था. सरस्वती और यमुना अपार्टमेंट के बीच चार फीट का गैप है. रोजाना आकाश अपने दोस्तों के साथ एक अपार्टमेंट से दूसरे अपार्टमेंट की छत पर कूदने का खेल खेलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement