Advertisement
एहतियात: डेंगू से निबटने के लिए हावड़ा नगर निगम ने शुरू की तैयारी
हावड़ा. बरसात के मौसम की दस्तक के साथ ही हावड़ा नगर निगम मच्छरजनित रोग डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सक्रिय हो गया है. डेंगू के लिए जिम्मेवार मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नगर निगम की ओर से सभी 50 वार्डो में एक विशेष अभियान के तहत फोगिंग मशीन से मच्छर रोधी […]
हावड़ा. बरसात के मौसम की दस्तक के साथ ही हावड़ा नगर निगम मच्छरजनित रोग डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सक्रिय हो गया है. डेंगू के लिए जिम्मेवार मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नगर निगम की ओर से सभी 50 वार्डो में एक विशेष अभियान के तहत फोगिंग मशीन से मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव किया जा रहा है. मच्छरों के पनपनेवाले इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व पार्षद भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि डेंगू से निबटने के लिए निगम की ओर से 2000 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गयी है. समूहों में बंटीं इन स्वास्थ्यकर्मियों को अलग-अलग वार्डो में घर-घर पहुंच कर लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. सड़कों व चौराहों पर पोस्टर भी लगाये जा रहे हैं. शिविर लगा कर भी डेंगू से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
अत्याधुनिक मशीन जल्द
पार्षद श्री भट्टाचार्य ने बताया कि डेंगू की पुरानी जांच मशीनों के कारण पूर्व में कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से जल्द ही अत्याधुनिक मशीन लगायी जायेगी. डेंगू की सटीक व शीघ्र जांच के लिए एक माह के भीतर अलाइजा व प्लेटलेट काउंट मशीनें लगायी जायेंगी. दोनों मशीनें अत्याधुनिक हैं व सरकार से इन मशीनों को मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा नगर निगम के नौ अलग-अलग इलाकों में ब्लड सैंपल कलेक्शन केंद्र स्थापित किये जायेंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की और भी कई योजनाएं निगम के पास हैं, जिन्हें जल्द ही लागू किया जायेगा.
घुसुड़ी में मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव
हावड़ा नगर निगम की ओर से घुसुड़ी के कई इलाकों में मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव किया गया. बोरो-1 के चेयरमैन रजत सरकार के नेतृत्व में घुसुड़ी, टीएल जायसवाल व अन्य इलाकों में फोगिंग की गयी. बोरो चेयरमैन रजत सरकार ने कहा कि बरसात का आगमन हो चुका है. आमतौर पर इस दौरान मच्छर जनित रोग डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है. इसे ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से वार्डो में मच्छर फैलनेवाले इलाकों को चन्हित कर वहां रसायन का छिड़काव किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement