पटना: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री व बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन व स्वच्छ प्रशासन को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और पार्टी के लिए सुशासन का चेहरा भी हैं.
बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद मंगलवार को पहली बार पटना आये अनंत कुमार से जब संवाददाताओं ने पूछा कि बिहार में भाजपा के कौन नेता सीएम पद के उम्मीदवार होंगे, तो अनंत कुमार ने नपे शब्दों में कहा कि बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार कुशासन के चेहरे हैं. दोनों नेता जंगलराज के प्रतीक हैं. ऐसे में बिहार भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन को सामने रख कर चुनाव मैदान में जायेगी.इसके बाद बेगूसराय जिले के बीहट में आयोजित तेघड़ा विधानसभा सम्मेलन में अनंत कुमार ने साफ तौर कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के मसले पर फैसला होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में लड़ाई लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जंगलराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और सुशासन के बीच की है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि जनता प्रधानमंत्री के विकास एजेंडे को गले लगा कर लालू और नीतीश के जंगलराज को ठुकरा देगी. उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में उतरनेवाले किसी भी ऐसा दल या गंठबंधन ने अब तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.
इसके पहले सुबह पटना पहुंचने के बाद अनंत कुमार ने चाणक्य होटल में पार्टी नेताओं के साथ राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. बैठक में केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार और केंद्रीय खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूख आदि मौजूद थे.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए जदयू-राजद गंठबंधन ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद भाजपा पर सीएम पद के लिए उम्मीदवार के नाम घोषित करने को लेकर लगातार दबाव है.
सीएम उम्मीदवार पर विप चुनाव के बाद निर्णय : मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा विधान परिषद चुनाव के बाद सीएम पद के उम्मीदवार पर निर्णय करेगी. पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी, जिसमें इस बात पर फैसला लिया जायेगा कि सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाये या नहीं. एक, पोलो रोड स्थित अपने आवास पर मोदी ने दावा किया कि विधान परिषद चुनाव में भाजपा अपनी वर्तमान पांच सीटों से आगे बढ़ेगी. अभी जदयू-राजद 19 सीटों पर काबिज हैं, उनको तो हर हाल में घटना ही है. राजद अध्यक्ष द्वारा भाजपा को र्निवश कहने पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यह बात अपने बारे में कह रहे हैं. भाजपा कोई वंश परंपरा की पार्टी नहीं है. यहां नंदकिशोर यादव, सुशील कुमार मोदी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय जैसे नेता हैं. यहां हमेशा सेकेंड लाइन लीडरशिप होती है. वंश परंपरा तो मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद की पार्टी में होती है. मोदी ने पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में कहा कि पटना एयरपोर्ट पर अनंत कुमार ने नहीं कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा नरेंद्र मोदी होंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं. वे सभी राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं. वे किसी राज्य के चुनाव का चेहरा कैसे होंगे?
इधर नीतीश ने ली चुटकी: हमसे मुकाबले के लिए सुबह पीएम के चेहरे का एलान दोपहर में किया खंडन
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के सीएम उम्मीदवार को लेकर मंगलवार के दिन भर के घटनाक्रम पर खूब चुटकी ली. सीएम आवास पर कैमूर, रोहतास, बक्सर व भोजपुर जिलों से आये जदयू पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हमसे मुकाबला करने के लिए भाजपा ने सुबह में प्रधानमंत्री के चेहरे का एलान किया और दोपहर होते-होते सुशील कुमार मोदी ने उसका खंडन कर दिया. मुख्यमंत्री ने इन जिलों के जदयू पदाधिकारियों को भाजपा के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया और साथ ही विधान परिषद चुनाव में गंठबंधन के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. उधर टीवी चैनलों से बातचीत में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का भाजपा का दावं बिहार में नहीं चलेगा. यह महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड नहीं है. अब जनता उनके झूठे वादों पर भरोसा नहीं करनेवाली है. इस बार बिहार की जनता उन्हें सबक सिखा देगी.