नयी दिल्ली: बिहार में राजद के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक विमान विमान परिचारिकाके साथ उस समय कथित रुप से बदसलूकी की जब महिला ने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा.
एयरलाइन सूत्रों ने कहा कि घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नयी दिल्ली आ रहा था. सूत्र ने कहा, जब विमान विमान परिचारिकाने यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे दुर्व्यवहार भी किया.
इस मामले पर पप्पु यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर सफाई देते हुए लिखा, जन अधिकार पार्टी की बढ़ती ताकत से परेशान राजद की नालायक टोली हताशा की हद पार करने में लगी है . यह टोली मेरे धैर्य की सीमा को तोड़ना चाहती है , लेकिन हम टूटेंगे नहीं . मंगलवार की शाम से ही ‘झूठ का बड़ा बाजार’ इन्होंने बनाया . दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के पहले ही सोशल मीडिया में यह वायरल किया गया कि मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया है . मैं झूठ के बाजार के फेर में नहीं जाना चाहता था,लेकिन मीडिया को भी दिग्भ्रमित कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई . मीडिया का एक वर्ग इस झूठे प्रचार की जाल में फंस गया .
मित्रों ! पिछले 25-30 वर्षों से हवाई सफर कर रहा हूं . नया मुसाफिर नहीं हूं . सो , प्लेन में मुसाफिर का आचरण कैसा हो,भलीभांति जानता हूं . आज तक कोई शिकायत नहीं . खुद बहुत साफ-सफाई पसंद हूं . प्लेन में खाने का पैकेट यहां-वहां फेंकने की बात मन में भी नहीं आ सकती . महिलाओं को सदैव इज्जत दी है . ऐसे में,क्रू मेंबर्स से बदतमीजी का आरोप-दुष्प्रचार का स्तर भी कितना गिर गया . मंगलवार की सफर में कुछ घटित ही नहीं हुआ था .
आप स्वयं सोचें . यदि कुछ घटित होता,तब न कोई रिपोर्ट लिखाई जाती अथवा एयरपोर्ट पर कार्रवाई होती . न कोई शिकायत,न कोई रिपोर्ट और न ही कोई आधिकारिक बयान अथवा सह-यात्री की जुबानी . फिर भी मेरे बढ़ते प्रभाव से परेशान ताकतों ने बदनाम करने की कोशिश की है . आप सभी साथी विश्वास बनाये रखें और घटिया हरकत कर रहे लोगों को शालीन तरीके से जवाब दें . कोई उत्तेजना नहीं . हम जनता के लोग हैं और जनता को सब कुछ सही तरीके से बतायेंगे . विश्वास रखें,झूठ कभी जीत नहीं सकता . हमारी राह सही है,कोई दिग्भ्रमित नहीं कर सकता . किसी बनावटी और झूठे प्रचार पर यकीन न करें.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान भी उन्होंने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इनकार किया. यादव ने कहा, ऐसा कुछ नहीं हुआ. जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई. वहीं सीआइएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.