17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक छत के नीचे सभी प्रकार की जांच की होगी सुविधा

– प्रधान सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ की बैठक, कहा बनाया जायेगा सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर संवाददाता, पटना सभी मेडिकल कॉलेजों के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को जल्द ही एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जायेंगे. पीएमसीएच […]

– प्रधान सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ की बैठक, कहा बनाया जायेगा सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर संवाददाता, पटना सभी मेडिकल कॉलेजों के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को जल्द ही एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जायेंगे. पीएमसीएच के प्राचार्य को 10 दिनों के भीतर इसके लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया है. इसको लेकर 19 जून को एचओडी के साथ अस्पताल परिसर में एक बैठक भी बुलायी गयी है. यह फैसला स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मंगलवार को सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक में लिया. ओपीडी में अधिक परेशानी ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को अधिक परेशानी होती है. डॉक्टर इलाज के दौरान जब जांच लिख देते हैं, तो मरीजों को इसके लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है और इसका फायदा दलालों को मिलता है. दलाल मरीज को बाहर जांच के लिए लेकर चले जाते हैं और किसी भी लैब में जांच करा देते हैं. इन रिपोर्टों पर डॉक्टरों को विश्वास करना भी मुश्किल होता है. सेंट्रल डायग्नोस्टिक लैब बनाने के लिए प्रधान सचिव ने बैठक की है. जब एक छत के नीचे सभी जांच सुविधा मुहैया हो जायेगी, तो मरीजों को परेशानी नहीं होगी.डॉ एस.एन. सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें