समस्तीपुर. बिहार विधान परिषद के समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन परचा दाखिल करने वाले राजद गंठबंधन उम्मीदवार रोमा भारती आर्थिक व शैक्षणिक योग्यता में सीपीआइएम प्रत्याशी नीलम देवी से अव्वल हैं. रोमा भारती ने अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके उपर लगभग 20 लाख का कर्ज है. विभिन्न बैंकों में लगभग 15 लाख से अधिक की राशि जमा है. वहीं अमन इंटरप्राइजेज के रुप में इनके पास व्यावसायिक प्रतिष्ठान है. जबकि मे. पवन कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी भी संचालित है. इनके पास ती स्कॉर्पियों, एक बोलेरो वाहन है. जेवरात के रूप में 100 ग्राम सोना भी है. जबकि इनके दोनों पुत्रों के पास 50 ग्राम सोना है. प्रखंड के खरीदाबाद में कृषि योग्य 1.51 एकड़ भूमि है. करीमाबाद मगरदही में गैर कृषि भूमि के तौर पर 49400 वर्ग फुट जमीन है. करीमाबाद व रुपौली बुजुर्ग में लगभग 20 लाख का व्यावसायिक वाहन भी है. दानापुर धनौत में 25 लाख 50 हजार रुपये की आवासीय भूमि भी है. राजद उम्मीदवार ने 1992 में उच्च विद्यालय केशोपट्टी से मैट्रिक व 1994 में महिला कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की. वहीं सीपीआइएम प्रत्याशी नीलम देवी की शैक्षणिक योग्यता ननमैट्रिक है. इनके पास 1 लाख 84 हजार 539 रुपये की संपत्ति है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रोमा इंटर तो नीलम ननमैट्रिक
समस्तीपुर. बिहार विधान परिषद के समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन परचा दाखिल करने वाले राजद गंठबंधन उम्मीदवार रोमा भारती आर्थिक व शैक्षणिक योग्यता में सीपीआइएम प्रत्याशी नीलम देवी से अव्वल हैं. रोमा भारती ने अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके उपर लगभग 20 लाख का कर्ज है. विभिन्न बैंकों में लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement