11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल क्षति की राशि नहीं मिलने से किसान आक्रोशित

चकाई. दो माह पूर्व भारी बारिश तथा ओलावृष्टि में हुए फसल नुकसान की क्षति पूर्ति की राशि अब तक किसानों को नहीं मिलने के कारण किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. किसान मनोज राय,सुधीर कुमार,मुरारी राम आदि ने बताया कि कई बाद कृषि कार्यालय का चक्कर लगाया. कृषि पदाधिकारी से बात की. हर […]

चकाई. दो माह पूर्व भारी बारिश तथा ओलावृष्टि में हुए फसल नुकसान की क्षति पूर्ति की राशि अब तक किसानों को नहीं मिलने के कारण किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. किसान मनोज राय,सुधीर कुमार,मुरारी राम आदि ने बताया कि कई बाद कृषि कार्यालय का चक्कर लगाया. कृषि पदाधिकारी से बात की. हर बार यही आश्वासन मिला कि आपके खाते में राशि भेज दी गयी है. मगर बैंक जाने पर शाखा प्रबंधक बताते हैं कि कुछ बैंक खाता गड़बड़ था. जिसे पुन: वापस कृषि विभाग के पास भेज दिया गया है. सुधार होने पर खाते में राशि चली जायेगी. वहीं इस संबंध में कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि से पूछ जाने पर बताया कि कुछ बैंकों के खातों में राशि चली गयी है. मगर नावाडीह स्टेट बैंक के खाते में अब तक राशि क्यों नहीं गयी है. वहां के शाखा प्रबंधक ही बता सकते हैं. जो भी किसान राशि नहीं मिलने से परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें