22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच छात्राओं को बचाने के लिए चालक ने जीप को गायी में कुदाया, 12 घायल

कोचिंग जा रही पांच छात्राओं की बची जान कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास हुआ हादसा फोटो न. 15 दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते लोग सासामुसा. कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास यात्रियों से भरी कमांडर जीप के चालक ने पांच छात्राओं की जान बचाने के लिए यात्रियों […]

कोचिंग जा रही पांच छात्राओं की बची जान कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास हुआ हादसा फोटो न. 15 दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते लोग सासामुसा. कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास यात्रियों से भरी कमांडर जीप के चालक ने पांच छात्राओं की जान बचाने के लिए यात्रियों से भरे वाहन को खायी में पलट दिया. हालांकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि वाहन पर सवार 12 यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गये. आसपास में खड़े लोगों ने वाहन से यात्रियों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. कमांडर जीप सेमरा से गोपालगंज जा रही थी. छात्राओं की झुंड साइकिल से सासामुसा कोचिंग करने के लिए जा रही थी. चीनी मिल के पास विक्रमा पंडित मोड़ के समीप जीप जैसे ही पहुंचा कि साइकिल सवार पांच छात्राएं अचानक वाहन के सामने आ गयीं. चालक ने सूझ-बूझ से काम लिया और वाहन को पुल के नीचे खायी में गिरा दिया. घायलों में सेमरा गांव के राकेश प्रसाद, उमेश कुमार, सासामुसा के प्रदीप कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार समेत 12 लोग शामिल हैं. इस हादसे में पकड़ी गांव के योगेंद्र पासी की पुत्री अंजलि कुमारी घायल हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें