11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से हड़ताल पर जायेंगे वकील

गोपालगंज. पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार से वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. विधिज्ञ संघ की आपात बैठक में निर्णय लेते हुए इसकी जानकारी जिला जज एवं राज्य विधिज्ञ संघ को भेजी गयी है. अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय, उनकी साली शिक्षिका मिंकु सिंह तथा सास पर की गयी पुलिस […]

गोपालगंज. पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार से वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. विधिज्ञ संघ की आपात बैठक में निर्णय लेते हुए इसकी जानकारी जिला जज एवं राज्य विधिज्ञ संघ को भेजी गयी है. अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय, उनकी साली शिक्षिका मिंकु सिंह तथा सास पर की गयी पुलिस उत्पीड़न में शामिल नगर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, दारोगा शैलेंद्र कुमार तथा बीके सिंह के निलंबन नहीं होने तथा डॉक्टर नौशाद आलम के द्वारा दर्ज करायी गयी फर्जी प्राथमिकी वापस कराने तक अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव प्रेम नाथ मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की बैठक हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा की. इस बैठक में वरीय अधिवक्ता टीएस शर्मा, अदया प्रसाद तिवारी, शंकर दयाल पांडेय, अशोक तिवारी, राजेश पाठक, राजेश कुमार राय, विशाल कुमार, विनय मिश्रा, प्रभुनाथ सिंह, अनुप सिंह, रामअवतार सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, रोमी सिंह, प्रियांशु कश्यप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें