ओस्लो : ओस्लो में नोबल शांति केंद्र ने घोषणा की है कि वह फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर रहा है. फीफा में छाए भ्रष्टाचार प्रकरण के कारण संभवत: यह कदम उठाया गया है.
नोबल केंद्र और फीफा 2012 से टीमों के कप्तान और अधिकारियों के बीच हैंडशेक फार पीस पहल के साझेदार थे. नोबल शांति पुरस्कार देने वाली नोबल समिति की शाखा इस केंद्र ने कहा, बोर्ड निदेशकों ने प्रबंधन को जल्द से जल्द फीफा के साथ सहयोग खत्म करने को कहा है. बयान में हालांकि यह जिक्र नहीं किया गया है कि फीफा में भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.